अधिकारी अपने कार्यालय साफ-सफाई वर्षा से पूर्व करवा लें, ताकि छतों से पानी का रिसाव नहीं हों
सिरोही, 09 जून। विभिन्न कार्यालयों भवनों के निरीक्षण के दौरान प्रायः यह देखा गया है कि वर्षा का मौसम शुरू होने से पहले कार्यालयों की छतों पर साल भर से इकट्ठा हुआ कचरा, पेडो के पत्ते वगैराह साफ करने की तरफ बिलकुल ध्यान नही दिया जाता। छतों की मौखिये बन्द हुई होती है, तथा कार्यालय का विभिन्न नकारा फर्नीचर व सामान वगैराह भी छतों पर डाल दिया जाता है मौखियों के बन्द होने के कारण वर्षा का पानी छतों पर इकट्ठा हो जाता है तथा इस कारण से छतों से पानी का रिसाव होने के कारण किसी भी प्रकार का हादसा होने की संभावना बनी रहती है।
सार्वजनिक निर्माण विभाग खंड सिरोही के अधिशाषी अभियन्ता अजीत जैन ने बताया कि वर्षा का आगमन बिलकुल निकट है, होने के कारण अपने- अपने विभाग के अधिकारी व्यक्तिगत ध्यान देकर कार्यालय की छत की सफाई तथा मौखियों की सफाई करवा लें ताकि वर्षा का पानी छत पर इकट्ठा नही हो साथ ही भवन में किसी प्रकार की दरारे एवं क्षतिग्रस्त (असुरक्षित) हो तो उसको उपयोग में नही लिया जावे ।
तेज बहाव में वाहनों को नहीं उतारे
अत्यधिक वर्षा, बाढ, चक्रवात की स्थिति में नदी, नालों, रपटों व कोज वे पर स्वंय या अपने वाहनों को तेज बहाव में नहीं उतारें। चेतावनी बोर्ड में दिए गए निर्देशों की पालना करें।

No comments:
Post a Comment