फूड सेफ्टी लाइसेंस रजिस्ट्रेशन शिविर का हुआ आयोजन- डॉ. राजेश कुमार
शिविर आयोजन का उद्देश्य खाद्य सुरक्षा मानकों के प्रति जागरूक करना- डॉ. राजेश कुमार
सिरोही- खाद्य सुरक्षा मानकों की जागरूकता और खाद्य सुरक्षा रजिस्ट्रेशन और लाइसेंस जारी करने के लिए एक दिवसीय शिविर का आयोजन मंडार में आयोजित किया गया। शिविर में कुल 21 रजिस्ट्रेशन किये गये।
सीएमएचओ डॉ. राजेश कुमार ने बताया कि आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं निदेशक जन स्वास्थ्य चिकित्सा सेवाएं जयपुर के निर्देशानुसार मंडार में आयोजित किया गया। सीएमएचओ डॉ. राजेश कुमार ने बताया कि शिविर में सभी फर्म एवं विक्रेताधारी अपने-अपने लाइसेंस बनवाने के साथ-साथ नवीनीकरण भी करवा सकते हैं। सीएमएचओ डॉ. राजेश कुमार ने बताया कि शिविर आयोजन का उद्देश्य खाद्य सुरक्षा मानकों के प्रति जागरूक करना है। शिविर में खाद्य सुरक्षा अधिकारी दिलीप सिंह यादव कमलेश कुमार ने अपनी सेवाएं दी।

No comments:
Post a Comment