Thursday, 22 June 2023

आखिर आदर्श कॉपरेटिव सोसायटी घोटाले पर बीजेपी के 25 के 25 सांसद क्यो चुप है:लोढा

 आखिर आदर्श कॉपरेटिव सोसायटी घोटाले पर बीजेपी के 25 के 25 सांसद क्यो चुप है:लोढा


 *आदर्श सोसायटी के मामले में केंद्र सरकार चुपी तोड़े:संयम लोढा* 




सुरेश जुगनू

कालन्द्री । सिरोही के विधायक संयम लोढा ने आज कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक में बीजेपी व उनके 25 के 25 सांसदों पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा कि आदर्श कॉपरेटिव सोसायटी घोटाले में राजस्थान के लाखों जमाकर्ताओं की गाढ़ी कमाई की पूंजी फसी हुई है लेकिन बीजेपी का कोई नेता या केंद्रीय मंत्री या संघठन का पदाधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नही है जो बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है।

आखिर घोटालेबाजो व बीजेपी के बीच ऐसे कैसे रिश्ते है कि वे घोटालेबाजो के विरुद कुछ भी नही बोलते है।

उन्होंने स्थानीय सासंद देवजी पटेल की ओर से चुनाव में आदर्श सोसायटी में फंसे पैसे ब्याज सहित दिलाने के वायदे को याद दिलाते हुए कहा कि सांसद ने अपने इस वायदे का कभी प्रधानमंत्री या बीजेपी की मीटिंग में रखा होता तो कुछ राहत मिल सकती थी । मोहब्बतनगर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच बोलते हुए लोढा ने कहा कि आदर्श सोसायटी के मुख्य संचालक मुकेश मोदी के घर मे संघ का कार्यालय चलता था और उसके बीजेपी के नेताओ से कितने गहरे रिश्ते थे वो सिरोही की जनता बहुत करीबी से जानती है।

प्रधानमंत्री मोदी जब आबूरोड़ आये तब भी वसुंधरा जी सहित किसी भी नेता ने लाखों जमाकर्ताओं का दर्द उनके सामने नही रखा  ,यदि वे लोग हिम्मत जुटाकर मंच से यह दर्द रखते तो प्रधानमंत्री इस पर कुछ बोलते लेकिन सबके सब ने केवल फ़ोटो खिंचवाने व उसे वायरल करने में लगे रहे।

उन्होंने कहा कि इस सोसायटी में लगे लीकूडेटर ने सरकार से लिखित में एक रिपोर्ट भेजी है कि सरकार मंत्रियों की  हाई लेवल एक कमेटी गठित कर जमाकर्ताओं को कैसे राहत मिले उसका फैसला करवावे ओर जो मामले कोर्ट्स में चल रहे है उनकी फास्ट सूनवाई करवावे।

केंद्र सरकार में अब सहकारिता विभाग अलग से होने के बाद भी सहकारिता मंत्री अमित शाह क्यो नही कोई राहत दिलवा पा रहे है । लोढा ने कहा कि अब पीड़ित लोग इसके लिए एकजुट होकर अपनी आवाज बुलंद करेगे। लोढा ने कहा कि मुख्यमंत्री गहलोत ने मेरे आग्रह पर इस घोटाले की जांच राज्य के SOG को सौपी ओर SOG ने बड़ी मजबूती के साथ जांच कर इनके 12 संचालको को गिरफ्तार किया ।

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सिरोही विधानसभा क्षेत्र में हुए अनगिनत विकास कार्यो के लिए जागरूक विधायक संयम लोढा का धन्यवाद करते हुए 2023 का चुनाव विकास के मुद्दे पर पूरी एकजुटता के साथ लड़ने का संकल्प लिया । बैठक में क्षेत्र के कांग्रेस के पदाधिकारी व कार्यकर्ता बड़ी तादाद में उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment

पीएम श्री योजना के तहत विद्यालय में हर्बल मेडिसिनल गार्डन विकसित

 पीएम श्री योजना के तहत विद्यालय में हर्बल मेडिसिनल गार्डन विकसित ◼️ औषधीय पौधों, फल व सब्जियों से बालिकाएं ले रहीं बहुआयामी लाभ ◼️ सात–आठ व...