*बावली में वजाजी बावसी का वार्षिक मेला धूम धाम से मनाया।*
सुरेश जुगनू वलदरा
सिरोही प्रतिवर्ष की भाती इस वर्ष भी संत श्री रमेशगिरी जी महाराज, संत श्री सत्यानंद जी महाराज एवं संत श्री विष्णुगिरी जी महाराज के सानिध्य राजपूत समाज ने अपने पूर्वज वजाजी बावसी का वार्षिक मेला गांव बावली में स्थित बावसी के मंदिर परांगण में धूम धाम से मनाया एवं सभी समाज बंधुओ ने ने सामूहिक रूप से वजाजी बावसी के शौर्य व वीरता को नमन किया। कार्यक्रम में राजपूत समाज के बड़े बुजुर्गो, महिला शक्ति एवं युवाओं ने हजारों की संख्या में भाग लिया। कार्यक्रम में कर्नल डॉ. अभयसिंह देवड़ा ने संबोधित करते हुए बालिका शिक्षा पर मजबूती से जोर देने का आग्रह किया वही स्थानीय जिला परिषद सदस्य दिलीपसिंह मांड़ाणी ने छात्र छात्राओं को मजबूती से मेहनत कर सरकारी नौकरियां लेने का आग्रह किया साथ ही पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी गणपतसिंह देवड़ा ने समाज में प्रचलित कुरीतियों को खत्म करने का आग्रह किया वही भाजपा नेता मांगूसिंह बावली ने समाज की एकता एवं समाज की मजबूती के लिए हम सभी राजपूत समाज बंधुओ को आपसी मतदेड़ छोड़ सामूहिक प्रयास करने का आग्रह किया। कार्यक्रम का संचालन करते हुए नारायणसिंह देवड़ा ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी को समाज हित में निरंतर प्रयास करते हुए नशे एवं दहेज प्रथा पर पूर्ण रूप से रोक लगाने पर जोर दिया। वही प्रतिवर्ष की भाती समाजसेवी इंदरसिंह देवड़ा मनोरा के निर्देशन में समाज के सभी प्रतिभावान छात्र छात्राओं को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। संपूर्ण मेले के लाभार्थी देलदर के भवरसिंह देवड़ा, भगवतसिंह देवड़ा, आशुसिंह देवड़ा पुत्र स्व. शेतानसिंह देवड़ा रहे समाज की तरफ से मेला लाभार्थी परिवार का माला व स्मृति चिन्ह द्वारा बहुमान किया गया। कार्यक्रम के दौरान सावणा सरपंच भरतसिंह राठौड़, करणसिंह राठौड़, सिरोही उपप्रधान नारायणसींह देलदर, मनोरा पूर्व सरपंच अर्जुनसिंह देवड़ा, अंदोर सरपंच प्रतिनिधि मूलसिंह देवड़ा, विजयसिंह मोरली, अंदोर पूर्व सरपंच कल्याणसींह देवड़ा, नावारा पूर्व सरपंच गणपतसिंह देवड़ा, श्रवणसिंह देवड़ा बावली, भरूड़ी पूर्व सरपंच गंगासिंह देवड़ा, मनोहरसिंह देलदर, जोरसिंह पुनक आदि उपस्थित रहे।


No comments:
Post a Comment