Wednesday, 16 January 2013

पन्द्रह साल तक नाम नहीं लिखवाने वालों को विलम्ब शुल्क के साथ नाम प्रविष्टि की सुविधा



जयपुर,  16 जनवरी। पन्द्रह साल की उम्र पूरी होने तक अपने बच्चों का जन्म पंजीयन नहीं कराने वाले माता-पिता को जन्म रिकॉर्ड में बालक-बालिका के नाम की प्रविष्टि का एक अवसर और दिया गया है।
अब ऐसे अभिभावक 31 दिसम्बर, 2014 तक 5 रुपये विलम्ब शुल्क जमा कर अपने बालक बालिकाओं के नाम की प्रविष्टि करा कर जन्म प्रमाण प्राप्त कर सकते हैं।
यह जानकारी देते हुए मुख्य रजिस्ट्रार (जन्म-मृत्यु) और निदेशक आर्थिक एवं सांख्यिकी ने बताया कि बिना नाम के जन्म प्रमाण पत्र के कारण होने वाली दिक्कतों से राहत पहुंचाने के उद्देश्य से यह सुविधा दी गई है।

No comments:

Post a Comment

आज ही नशे से दूरी बनाएं, संतुलित भोजन अपनाएं और लिवर की नियमित जांच कराएं।

 "स्वस्थ लिवर के बिना स्वस्थ जीवन की कल्पना अधूरी" आज ही नशे से दूरी बनाएं, संतुलित भोजन अपनाएं और लिवर की नियमित जांच कराएं। रमेश...