Wednesday, 16 January 2013

बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने की हर संभव सुविधाएं दी जायेगी -मालवीया जनजाति क्षेत्रीय विकास मंत्री




जयपुर, १६ जनवरी। जनजाति क्षेत्रीय विकास, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री श्री महेन्दजीत सिंह मालवीया ने कहा है कि राज्य सरकार ने बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए हरसंभव सुविधाएं मुहैया करवाते हुए ढेरों प्रोत्साहन योजनाओं का सूत्रपात किया है, ऐसे में बालिकाओं को चाहिए कि वे इन सुविधाओं का लाभ उठाते हुए पढ़े और अपने तथा अपने परिवार के भविष्य निर्माण की सूत्रधार बने।

श्री मालवीया बुधवार को बांसवाड़ा जिले की बागीदौरा पंचायत समिति के लंकाई गांव में जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग द्वारा १.७७ करोड़ रुपयों की लागत से नवनिर्मित राजकीय जनजाति बालिका आश्रम छात्रावास के उद्घाटन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में राज्य सरकार ने अपने कार्यकाल में बेमिसाल उपलब्धियां अर्जित की है और जनजाति अंचल के चहुमुंखी विकास के लिए बहुत सारी नवीन योजनाओं को लागू करते हुए स्थानीय निवासियों को राहत प्रदान की है।  उन्होंने क्षेत्र में करवाए गए विकास कार्यों की जानकारी देते हुए कहा कि विकास कार्य अनवरत जारी है और आगामी कुछ ही दिनों में क्षेत्र के लिए कई नवीन कार्यों को स्वीकृतियां दी जाएंगी। उन्होंने इस अवसर पर श्री मालवीया ने नवनिर्मित छात्रावास का फीता काटकर उद्घाटन किया।

समारोह की अध्यक्षता करते हुए पूर्व सिंचाई मंत्री श्री पूजीलाल गरासिया ने क्षेत्र में लिफ्ट योजना स्थापित होने से काश्तकारों को राहत मिलने की बात कही और विद्यालय की बाउण्ड्रीवाल निर्माण, मैदान समतलीकरण करवाने की मांग की। उन्होंने क्षेत्रवासियों के लिए पूर्व में चल रही आनंदपुरी से कुशलगढ़ रोड़वेज को पुन: प्रारंभ करवाने तथा बांसवाड़ा से आनंदपुरी के लिए नवीन बस सेवा प्रारंभ करवाने की मांग की।

विशिष्ट अतिथि जिला प्रमुख श्रीमती रेशम मालवीया ने कहा कि केबिनेट मंत्री श्री मालवीया के प्रयासों से वागड़ अंचल में विकास के नवीन आयाम स्थापित हुए है। उन्होंने इस अंचल के निवासियों की आवश्यकताओं को अनुभूत करते हुए राज्य सरकार द्वारा चलाई बई मुख्यमंत्री नि:शुल्क दवा योजना, मुख्यमंत्री ग्रामीण बीपीएल आवास योजना आदि को इस अंचल के निवासियों के लिए वरदान  बताया।

श्री मालवीया ने कहा कि राज्य सरकार ने इस अंचल के निवासियों को आवागमन की बेहतर व्यवस्थाएं देने के लिए कई पुलों का निर्माण किया है और लोगों को राहत दी है। उन्होंने १३ करोड़ रुपयों की लागत से झेर में तथा ५ करोड़ रुपयों की लागत से जोगीवाड़ा के पुल का निर्माण किए जाने की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही हैजामाल में ९ करोड़ रुपयों की लागत से पुल का निर्माण करवाया जाएगा। इसी प्रकार  हैजामाल पुल का निर्माण कराये जाने की प्रक्रिया विचाराधीन है।

समारोह में श्री मालवीया ने ग्रामीणों की मांग पर राजकीय माध्यमिक विद्यालय लंकाई को उच्च माध्यमिक विद्यालय में क्रमोन्नत करवाने की घोषणा की तथा लंकाई के बालिका आश्रम छात्रावास में ५० बालिकाओं के लिए अतिरिक्त स्वीकृति राशि के रुप में १.७७ करोड़ रुपये देने की घोषणा भी की।

प्रदेश के जनजाति क्षेत्रीय विकास एवं पंचायती राज मंत्री ने बुधवार को जिले की कलिंजरा के समीप शक्करवाड़ा गांव में जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग द्वारा १.७७ करोड़ रुपयों की लागत से नवनिर्मित राजकीय जनजाति बालिका आश्रम छात्रावास का उद्घाटन किया और समारोह को भी संबोधित किया। 

No comments:

Post a Comment

आज ही नशे से दूरी बनाएं, संतुलित भोजन अपनाएं और लिवर की नियमित जांच कराएं।

 "स्वस्थ लिवर के बिना स्वस्थ जीवन की कल्पना अधूरी" आज ही नशे से दूरी बनाएं, संतुलित भोजन अपनाएं और लिवर की नियमित जांच कराएं। रमेश...