Wednesday, 16 January 2013

नागरा चर्म जूती प्रशिक्षण आज सम्पन्न


जालोर 16 जनवरी   - उद्योग विभाग द्वारा जिले के दस्तकारों के लिए चल रहे 2 माह के नागरा चर्म जूती प्रशिक्षण आज सम्पन्न हुआ जिसमें प्रशिक्षित दस्तकारों को कीट्स, भत्ता एवं  प्रमाण पत्र वितरित किये गयें ।
                  प्रशिक्षण प्रभारी एवं जिला उद्योग अधिकारी दिनेशचन्द धाकड ने बताया कि उद्योग विभाग द्वारा स्थानीय गोडीजी में 15 दस्तकारों का 2 माह का प्रशिक्षण मार्गदर्शी बैंक के अधिकारी  रघुवीरसिंह भाटी, जी.आर. सापेला, आरएफसी के एम.सी. पुरोहित एवं लेखाकार घनश्याम शर्मा के मुख्य आतित्थ्य में सम्पन्न हुआ । समापन समारोह में बैंक ऋण सम्बन्धी एवं अपने व्यापार सम्बन्धी जानकारिया दी गई तथा प्रशिक्षण प्राप्त दस्तकारों को कीट्स, भत्ते एवं वांछित प्रमाण पत्र वितरित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई । इस अवसर पर उद्योग विभाग के एस.एन.शर्मा, अरमान अली, हेमाराम दहिया, क्राफ्टमैन पारसमल जीनगर एवं ओमप्रकाश जीनगर सहित अन्य प्रशिक्षणार्थी उपस्थित थे ।   

No comments:

Post a Comment

आज ही नशे से दूरी बनाएं, संतुलित भोजन अपनाएं और लिवर की नियमित जांच कराएं।

 "स्वस्थ लिवर के बिना स्वस्थ जीवन की कल्पना अधूरी" आज ही नशे से दूरी बनाएं, संतुलित भोजन अपनाएं और लिवर की नियमित जांच कराएं। रमेश...