Friday, 11 January 2013

सडक सुरक्षा सप्ताह के लिए बैठक सम्पन्न



जालोर 11 जनवरी (रमेश पेन्टर)       - मुख्य कार्यकारी अधिकारी पी.आर. पंडत ने कहा कि सडक दुर्घटनाओ से जुडी सभी समस्याओ के प्रति योजनाबद्घ तरीके से जागरूकता उत्पन्न करे ताकि सडक दुर्घटनाओं में प्रभावी तरीके से कमी लाई जा सके ।
                 पी.आर. पंडत आज 24 वें राष्ट्रीय सडक सुरक्षा सप्ताह के लिये आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होने कहा कि छोटी -छोटी बातों का ध्यान रखना तथा समझाईश भी सडक सुरक्षा की दृष्टि से लाभकारी सिद्घ होती है  इसलिए यातायात नियमों के प्रति लोगों को प्रेरित कर शिक्षित करना होगा । उन्होने कहा कि सभी स्तरों से इस दिशा में प्रयास करने पर ही लोगों की मानसिकता में बदलाव लाया जा सकेगा ।
                उन्होने 16 जनवरी से 22 जनवरी तक आयोजित होने वाले सडक सुरक्षा सप्ताह के लिये सौपे गये दायित्वो का व्यवस्थित रूप से निर्वहन करने के निर्देश देते हुए कहा कि जागरूकता कार्यक्रम व यातायात व्यवस्था प्रबन्धन पर विशेष ध्यान देना होगा। बैठक मे उन्होने नगर पालिका क्षैत्र मे सडक सुरक्षा के लिये समयबद्घता से कार्य करने तथा स्कूली व कॉलेज के विद्यार्थियो को यातायात नियमो व सडक सुरक्षा की जानकारीया पहुचाने के निर्देश भी प्रदान किये।  उन्होने सडक सुरक्षा उपायों पर समयबद्घता से आवश्यक कार्यवाही करने वाहनों के काचों पर लगी काली फिल्म को हटाने, महिलाओं के लिए परिवहन वाहनों में सीटे आरक्षित करने के निर्देश भी दिए ।
          बैठक में जिला परिवहन अधिकारी अरूण माथुर ने सडक सुरक्षा सप्ताह से जुडे विभिन्न पहलुओं की जानकारी देते हुए कहा कि सडक, चालक एवं वाहनों के अनुसार प्रयास कर दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सकती है तथा स्वयं की सुरक्षा के प्रति जागरूक होकर व्यवहार करना होगा ।
              बैठक मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पृथ्वीराम मीणा, अति.जिला शिक्षा अधिकारी श्यामसुन्दर सोंलकी, डा. अनिल जुनेदिया, डा. रमेश चौहान,  बस यूनियन के सलीम, ट्रक यूनियन के निसार अहमद एवं बरकत खॉ, टैक्सी व ऑटो रिशा यूनियन के अम्बालाल माली  व सुनिल शर्मा सहित अन्य पदाधिकारी एवं अधिकारी उपस्थित थें ।

No comments:

Post a Comment

भाजपा जिला सिरोही की ओर से राज्यमंत्री देवासी के जन्मदिन पर भव्य स्नेह मिलान कार्यक्रम आयोजित हुआ।

 राज्यमंत्री देवसी जन्मदिन पर बोले : सिरोही की जनता ने मुझे तीन बार विधायक बनाया और जिससे दो बार मंत्री बना। सिरोही की जनता का हमेशा ऋणी रहू...