Friday, 11 January 2013

प्रशासन गांवों के संग अभियान-२०१३ बांसवाड़ा : एक घण्टे में हुआ नामांतरण



जयपुर, ११ जनवरी। प्रशासन गांवों के संग अभियान पहले दिन से ही ग्रामीणों के लिए राहत लेकर आया। अभियान के पहले ही दिन ग्रामीणों के वर्षों से लंबित कार्यों का संपादन हुआ तो उनके चेहरे खिल उठे। एक ऐसा ही प्रकरण बांसवाड़ा की बागीदौरा पंचायत समिति के मोटी टिम्बी गांव में आया जिसमें पिछले एक वर्ष से लंबित नामांतरण के कार्य का एक घण्टे में संपादन हुआ। इस कार्य के गवाह खुद प्रदेश के ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री श्री महेन्द्रजीतसिंह मालवीया बने।
प्रकरणानुसार गांव के कालू पुत्र डुटिया ने नामांतरण के एक प्रकरण को लेकर वर्षभर पहले अर्जी लगाई थी, लेकिन औपचारिकताओं के अभाव में उस पर कोई कार्यवाही नहीं हुई थी। गुरुवार प्रात: उसे प्रशासन गांव के संग अभियान के तहत शिविर आयोजित होने की जानकारी मिली तो उसने  दोबारा शिविर के प्रभारी अधिकारी श्री मधुसूदन पालीवाल के हाथों में अर्जी थमा दी।
प्रभारी अधिकारी के निर्देशों पर उसके पिता डूटिया पुत्र वालजी के नाम की जमीन उसके खुद के नाम से करवाने की कार्यवाही शुरू हुई। करीब एक घण्टे में ही सारी औपचारिकताएं पूर्ण होने के बाद नामांतरण प्रमाण पत्र तैयार हो गया। इस दौरान ग्रामीण विाकस एवं पंचायती राज मंत्री       श्री महेन्द्रजीतसिंह मालवीया भी पहुंच चुके थे। उन्होंने भी जब नामांतरण की प्रक्रिया और संपादित हो रहे कार्यों के बारे में पालीवाल से पूछा तो उन्होंने एक घण्टे में बनाए गए नामांतरण प्रमाण पत्र का वितरण मंत्री के हाथों करवाया। कालू भी हाथों-हाथ अपनी समस्या के समाधान से खिलखिला उठा था और कह रहा था कि इस अभियान को वह भूल नहीं पाएगा। 
---

No comments:

Post a Comment

भाजपा जिला सिरोही की ओर से राज्यमंत्री देवासी के जन्मदिन पर भव्य स्नेह मिलान कार्यक्रम आयोजित हुआ।

 राज्यमंत्री देवसी जन्मदिन पर बोले : सिरोही की जनता ने मुझे तीन बार विधायक बनाया और जिससे दो बार मंत्री बना। सिरोही की जनता का हमेशा ऋणी रहू...