Friday, 11 January 2013

महिलाओं के साथ छेडछाड करने वालो के खिलाफ सख्त व कठोर कार्यवाही


सिरोही, 11 जनवरी।          महिलाओं के साथ छेडछाड की घटनाओं की रोकथाम के लिए पर्याप्त  पर्यवेक्षण करने के लिए जिला कलटर मदनसिंह की अध्यक्षता में आज बैठक आयोजित की गई।
           बैठक में उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि महिलाओं के साथ छेडछाड करने वालो के खिलाफ सख्त व कठोर कार्यवाही अमल में लाई जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि बस स्टेण्ड, बसो के रूकने के स्थान, रेलवे स्टेशन व अन्य सार्वजनिक स्थानों पर धार्मिक स्थानों पर सादी वर्दी में महिला पुलिस के नियुित की जाए। उन्होंने जिला शिक्षाधिकारी व कालेज के प्राचार्य को निर्देश दिए कि वे स्कूलों व कालेज में एक समिति का गठन करें जो इस तरह की घटनाओं की रोकथाम के लिए निगरानी रखें साथ उन्होंने कहा कि स्कूल व कालेज में मुख्य द्वार पर सीसी कैमरे लगाए जाए एवं पुलिस व्यवस्था भी की जाए व बालक-बालिकाओं को आत्म रक्षा के लिए प्रशिक्षण भी दिया जाए।  निजी वाहनों , बस मालिकों या कर्मचारियों द्वारा किसी तरह की वारदात छेडछाड की जाती है तो उसकी सूचना निकतटम पुलिस थानें में की जाए। वाहनों में गार्ड की भी व्यवस्था हों। उन्होंने कहा कि महिला छेडछाड की घटनाओं की रोकथाम के लिए सार्वजनिक स्थानों, शिक्षण संस्थाओं , बस स्टेण्ड , रेलवे स्टेशन, धार्मिक स्थानों एंव अन्य स्थानों पर बैनर व होर्डिग के जरिये प्रचार-प्रसार किया जाए उन बैनर व होर्डिग पर संबंधित थानों व अधिकारियों के सम्पर्क नम्बर भी अंकित किए जाए। उन्होंने पुलिस अधिकारी को निर्देश दिए कि ढाबों व अन्य सार्वजनिक स्थानों पर शराब पिलने वाले की धडपकड की जाए। उन्होंने श्रम विभाग के अधिकारी को निर्देश दिए कि जिले में अधिनस्थ फैिटयों में भी चैक किया जाए वहॉ पर अकेली महिला श्रमिक न हों , इस की भी जांच की जाए।  बैठक में संबंधित अधिकारी उपस्थित थें

No comments:

Post a Comment

भाजपा जिला सिरोही की ओर से राज्यमंत्री देवासी के जन्मदिन पर भव्य स्नेह मिलान कार्यक्रम आयोजित हुआ।

 राज्यमंत्री देवसी जन्मदिन पर बोले : सिरोही की जनता ने मुझे तीन बार विधायक बनाया और जिससे दो बार मंत्री बना। सिरोही की जनता का हमेशा ऋणी रहू...