सिरोही, 11 जनवरी। जिले में प्रशासन गांवों के संग अभियान के
प्रथम दिन गुरूवार को पंचायत समिति सिरोही
की ग्राम पंचायत रामपुरा में, रेवदर की उडवारिया, पिण्डवाडा की नया सानवाडा एवं पंचायत समिति आबूरोड की ग्राम पंचायत दोयतरा के ग्रामों में शिविर आयोजित किया गया ।
इस अभियान की प्रगति रिपोर्ट के अनुसार राजस्व विभाग
की ओर से नामांतकरण खोलने एवं तस्दीक करना 191, आंदिनांक की गई पास बुकों की संख्या 351, पास बुकों का वितरण 73,राजस्व रिकार्ड में कृषकों को मौके
पर प्रतिलिपिया उपलध 49, जनपयोगी प्रयोजन के लिए भूमि
आरक्षण एवं आवंटन 5, जनपयोगी प्रयोजन के लिए भूमि का आरक्षण
2, मौके पर चालू आम रास्ता व चालू रास्ते का राजस्व रेकार्ड में
इन्द्राज 3, कृषि जोातो के विभाजन के मामलों का निसतारण 8, प्रत्थरगढी सीमा ज्ञान प्रार्थना पत्र का पंजीयन व निस्तारण एक, जाति प्रमाण पत्र 707, मूल निवास 544, राजस्व रिकार्ड में दुररूती के 56 प्रकरणो का निस्तारण, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर से राजस्थानवृद्वावस्था पेंशन योजना के
17,अपाहित पेंशन योजना के 3, राजस्थान विधवा पेंशन योजना
के 4, इंदिरा गॉधी राष्ट्रीय पेंशन योजना के 14, इंदिरा गॉधी विधवा पेंशन योजना के 3, पालनहार योजना के 1, नि:शतजन प्रमाण पत्र 2, उर्जा विभाग की ओर से त्रृटिपूर्ण
मीटर संबंधी समस्याओं का निपटारा 26,मांग पत्र जमा होने वाले
व्यितयों को कनेशन देना 4, अन्य कोई समस्याऐं जो अभियान के दौरान प्राप्त हुए 6, शिक्षा विभाग की ओर से विद्यालय भवन या खेल मैदान एवं छात्रावास के लिए
राजकीय भूमि का चयन व आवंटन 9, सहकारिता विभाग की ओर से ऋण के लिए
आवेदन पत्र संबंधी कार्यवाही 39,एक मुश्त समाधान योजना की जानकारी
उपलध करना 14, ऋण के संबंध में एनओसी व नो डयूज
उपलध कराना 4, नए सदस्य बनाना 16, किसान के्रडिट जारी करना 45, अल्पकालीन ऋण के लिए साख सीमा जारी
करना 38, भूमि विवरण रजिस्टर पूर्ण करना 14,
नए सदस्यों
व ऋणियों को खसरा गिरदावरी रिपोर्ट उपलध करवाना 23 एवं सदस्यों को ऋण खातों की जानकारी देना व खातों का
मिलान करना 18 तथा अन्य कार्य बिन्दु के लिए एक मुश्त समाधान योजना की जानकारी
उपलध कराना 16, ऋण के संबंध में एनओसी व नो डयूज
उपलध कराना 5, भूमि विवरण रजिस्टर पूर्ण करना 14, नए सदस्यों व ऋणियों को खसरा
गिरदावरी रिपोर्ट उपलध कराना 3, सदस्यों को ऋण खातों की जानकारी देना व खातों का मिलान करना 6, पीएलडीबी द्वारा प्रदत्त ऋण के संबंध में भूमि का रहन कार्य करना एवं नामांतकरण
करना 14 एवं पीएलडीबी के ऋणियों द्वारा ऋण चुका दिए जाने पर बैंक में
रहन रखी गई भूमि को रहन मुत करवाने संबंधी कार्य करना 4, चिकित्सा विभाग की ओर से 357 आम जन का नि:शुल्क स्वास्थ्य चैकअप
, गर्भवती महिलाओं व शिशुओ का टीकारकण 46, ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग की ओर से राज. पंचायतीराज नियम 157 के तहत
168 व नियम 158 के तहत 11 पट्टे
जारी, निर्मल भारत अभियान योजना की क्रियांविति 37, जन्म के 146, मृत्यु के 15 प्रमाण पत्र एवं पन्नाधाय
जीवन अमृत योजना के 2, आयुर्वेद विभाग की ओर से उपचारित
रोगियों जिनमें आयुर्वेद 253, सामान्यर रोगी 7, यूनानी 25, जन जाति क्षेत्रीय विकास
विभाग की ओर से ग्राम पंचायत के अन्तर्गत आने वाले गांवों के कुल 25 दावें, निरस्त दावें 18, ग्राम सभा में सुनाई 2, आश्रम छात्रावासों का निरीक्षण एक, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग
की ओर से 27 हैण्डपम्प मरम्मत, परित्यत हैण्डपम्पों को मौके पर हटानाएक, गांव व ढाणियों , अनुसूचित जाति, जन जाति व अल्पसंख्यक मोहल्लों में
पेयजल समस्या की शिकायतें 2, जनता जल योजना से संबंधित तकनीकी समस्याओं का निराकरण एक व पेयजल
संबंधी अन्य शिकायतों का निराकीण 3, पशुपालन द्वारा 249 टीकाकरण, 264 पशुओं
का उपचार, 3 बांधियाकरण, 1316 डिर्वमिंग किया गया।
---
No comments:
Post a Comment