सिरोही, 18 जनवरी। जिला
कलटर मदनसिंह काला ने कहा कि प्रशासन गॉवा के संग अभियान पूरे राजस्थान मेें चलाया जा रहा है उद्देश्य
है गॉव की समस्याओं को गॉव में ही निपटाना।
वे आज पंचायत समिति पिण्डवाडा के ग्राम कोजरा में एवं पंचायत
समिति आबूरोड की ग्राम पंचायत जायदरा में आयोजित
प्रशासन गांवों के संग शिविर में उपस्थित ग्रामीणजनों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने
कहा कि प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप यह शिविर आयोजित किए जा रहे है और ग्रामीणों
की समस्याओं का समाधान भी जिला प्रशासन द्वारा अधिकाधिक किया जा रहा हैं ताकि गॉवों
मेंं निवास करने वाले ग्रामीणों को योजनाओं की जानकारी भी हो सके और उन्हें अपने कार्यो
के लिए मुख्यालय या तहसील के अनावश्यक चकर न लगाने पडे। उन्होंने
वहॉ उपस्थित ग्रामीणों से अपने बालक-बालिकों को शिक्षा से जोडने पर जोर दिया। उन्होंने
शिविर का अवलोकन किया तथा ग्रामीणों की समस्याओं को सुनकर संबंधित को मौके पर ही निस्तारण
के निर्देश दिए और लाभान्वितों को पट्टे वितरित
किये।
इस मौके पर विधायक श्रीमती
गंगाबेन ग्रासिया ने योजनाओं की जानकारी देते हुए समाज में फैली हुई कुरीतियों को मिटाने
का आव्हान किया व शिविरों का लाभ लेने को कहा। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी
एस.एस. पंवार ने योजनाओं की जानकारी दी।
जायदारा शिविर में लगभग 3 बजे तक
नामांतरणकर 43, बटवारा के 3, प्रतिलिपियॉ 20, पास बुक नई 90, पास बुक आंदिनांक 212, नाम शुद्विकरण एक, मूल निवास 365, जाति प्रमाण पत्र 506, पेंशन प्रकरण 26, जन्म प्रमाण पत्र 9, मृत्यु प्रमाण पत्र 13, मृद्वा प्रशिक्षण किया गया 10, पशुओ का टीकाकरण 216, पशुओं का उपचार 12, कृमि नाशकदवा 36, आयुर्वेद 10 रोगियों
का उपचार, चिकित्सा विभाग द्वारा 10 रोगियों का उपचार , हैण्डपम्प 4 ठीक किए गए, जन जाति क्षेत्रीय विकास विभाग द्वारा 52 वनाधिकार कूलक वितरित किए
, एक को स्वरोजगार , आईसीडीएस द्वारा 15 कुपोषिक
बच्चों का पंजिकृत किया एवं एक सहायिका का चयन किया गया। इस मौके पर पिण्डवाडा प्रधान
भंवरलाल मेघवाल एवं सरपंच व विभिन्न अधिकारीगण मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment