Monday, 15 December 2025

"सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित हुए आरोग्य शिविर एवं रक्तदान शिविर "

 "सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित हुए आरोग्य शिविर एवं रक्तदान शिविर "




रमेश सुथार सिरोही


वर्तमान सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आज पूरे राज्य में आरोग्य शिविरो एवं रक्तदान शिविरों का आयोजन हुया । इसी क्रम में जिला सिरोही में जिला स्तरीय आरोग्य शिविर एवं जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन हुआ । कार्यक्रम में अतिथि के रूप में जिला कलेक्टर अल्पा चौधरी, अतिरिक्त जिला कलेक्टर डॉ राजेश गोयल, भाजपा जिलाध्यक्ष रक्षा  भंडारी , महामंत्री गणपत सिंह राठौड़, प्रधान सिरोही हँसमुख जी , जिला परिषद सदस्य एवं अध्यक्ष स्वच्छता समिति दिलीप सिंह ,जिला युवा मोर्चा अध्यक्ष गोपाल माली , शहर जिला अध्यक्ष चिराग रावल , आरएमआरएस जिला अस्पताल सिरोही के सदस्य लोकेश खंडेलवाल एवं महेंद्र माली इत्यादि गणमान्य नागरिकगण उपस्थित रहे ।

कार्यक्रम की रूपरेखा बताते हुए सीएमएचओ डॉ दिनेश खराडी ने बताया कि आज पूरे राजस्थान में आरोग्य एवं रक्तदान शिविरों का आयोजन हो रहा है जिसके तहत राजस्थान निरोगी एवं निरामय राजस्थान की और अग्रसर है तथा आभा आईडी के माध्यम से सभी लाभान्वित ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाकर स्वास्थ्य लाभ ले रहे है ।

कार्यक्रम में बोलते हुए रक्षा भंडारी ने बताया कि राजस्थान के निवासी अब गुजरात में फ्री इलाज ले सकेंगे जिसके लिए माननीय मुख्य मंत्रीजी को धन्यवाद । उन्होंने बताया कि राजस्थान आज प्रगति कर रहा है तथा बहन बेटिया सुरक्षित है ।

गणपत सिंह राठौड़ ने बताया कि रक्तदान शिविरों के माध्यम से किए गए रक्तदान से किसी जरूरतमंद मरीज की जान बचाई जा सकेगी ।प्रधान सिरोही हँसमुख कुमार ने बताया कि आरोग्य शिविरों के माध्यम से आज जिले भर के लोग लाभान्वित हो रहे है ।

कलेक्टर अल्पा चौधरी ने बताया कि मुख्यमंत्री स्कूटी वितरण योजना के तहत आज दिव्यांग जन को स्कूटियो का वितरण किया जा रहा है जिससे दिव्यांगजनो को रोजमर्रा काम करने में आसानी होगी ।

इसी के साथ जिला अस्पताल शिवगंज, उपजिला अस्पताल आबू रोड, जिले की कुल बारह सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों, कुल उन्तीस प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों तथा कुल दो सौ अड़तालीस उप स्वास्थ्य केन्द्रों पर आरोग्य शिविरों का आयोजन हुआ ।

जिले में कुल दो सौ बरानवे आरोग्य शिविरों का आयोजन हुआ जिसमे कुल 18473 लोग लाभान्वित हुए ।


"जिले में दो स्थानों पर आयोजित हुया रक्तदान शिविर "


सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में जिला अस्पताल सिरोही एवं ग्लोबल अस्पताल आबू रोड पर रक्तदान शिविरों का आयोजन हुआ जिसमे क्रमशः 72 एवं 94 ब्लड यूनिट का रक्तदान होकर कुल 166 ब्लड यूनिट का रक्तदान हुया ।

कार्यक्रम में पीएमओ डॉ वीरेंद्र महात्मा, डिप्टी सीएमएचओ डॉ एस पी शर्मा, आरसीएचओ डॉ रितेश सांखला, डीटीओ डॉ विवेक जोशी, उप निदेशक समाजकल्याण विभाग राजेंद्र पुरोहित, डॉ प्रीति लोढ़ा एवं अन्य विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे ।

सामाजिक कल्याण विभाग की तरफ से अतिथियों के हाथों बीस स्कूटी एवं एक इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी का वितरण किया गया ।

No comments:

Post a Comment

उपमुख्यमंत्री बैरवा, सहकारिता मंत्री, दक, पंचायतराज मंत्री देवसी व प्रदेश महामंत्री सैनी का हवाई पट्टी पर हुआ स्वागत।

 उपमुख्यमंत्री बैरवा, सहकारिता मंत्री, दक, पंचायतराज मंत्री देवसी व प्रदेश महामंत्री सैनी का हवाई पट्टी पर हुआ स्वागत। रमेश सुथार सिरोही भाज...