बेजुबान पक्षीओ के पेयजल हेतू परिंडा लगाने के अभियान की शुभकामनाए
हर वर्ष गर्मी के मौसम मे वाॅईस ऑफ सिरोही ग्रुप लगाता है परिंडे
कालन्द्री--मंगलवार को कालन्द्री कस्बे के हडमतिया हनुमान जी मंदिर प्रांगण मे वाॅईस ऑफ सिरोही ग्रुप के द्वारा पक्षीओ के पेयजल हेतू परिंडे लगाने के व्यापक अभियान की महंत प्रकाशगीरी महाराज के सानिध्य और विप्र फाउंडेशन राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष टाइगर अशोक राजपुरोहित के मुख्य अतिथ्य मे शुरूआत हुई। इस दौरान आश्रय मे परिंडे लगाकर उसमे नियमित पानी भरने का संकल्प लिया गया।
महंत प्रकाशगीरी महाराज ने कहा कि अबोल पक्षीओ के लिए भीषण गर्मी मे पेयजल की व्यवस्था करना पुण्य परोपकार और परमार्थ का कार्य है। टाइगर अशोक राजपुरोहित ने कहा कि जीव जन्तुओ की सेवा करना ही ईश्वरीय उपासना है साथ ही तेज धूप और गर्मी मे बेजुबान जीव जन्तुओ और पशु पक्षीओ के लिए पेयजल की व्यवस्था करना ईश्वर की उपासना है और पुण्य का कार्य है। वाॅईस ऑफ सिरोही ग्रुप के नेक सहरानीय कार्य की तारीफ करते हुए कहा कि ग्रुप हमेसा समाजसेवा व सामाजिक सरोकारो मे अग्रणी रहता है। गौरतलब है कि पिछले करीब दस वर्ष से ग्रुप द्वारा गर्मी के मौसम मे परिंडे लगाने का कार्य किया जा रहा है और दर्जनो गांवो मे हजारो परिंडे लगाए जाते है और उसमे नियमित पानी भरा जाता है। इस दौरान वाॅईस ऑफ सिरोही ग्रुप के संयोजक सुरेश जुगनू वल्दरा ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए पशु पक्षीओ के लिए गर्मी मे पेयजल की सभी को यथाशक्ति व्यवस्था करनी चाहिए बताया इस दौरान महंत प्रकाशगीरी टाइगर अशोक राजपुरोहित महंत कनैयागीरी महाराज लक्ष्मणसिंह आदी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment