Monday, 10 February 2025

सोमनाथ महादेव जी के षष्ठम वार्षिक मेले का भव्य आयोजन सम्पन्न

 सोमनाथ महादेव जी के षष्ठम वार्षिक मेले का भव्य आयोजन सम्पन्न


रमेश सुथार सिरोही





 सिरोही जिले के वराडा गांव में स्थित सोमनाथ महादेव मंदिर में षष्ठम वार्षिक मेले का आयोजन हर्षोल्लास एवं भक्तिभाव के साथ संपन्न हुआ।  दिनांक 11 फरवरी2025  माघ शुक्ल चतुर्दशी, मंगलवार के शुभ अवसर पर आयोजित इस मेले में समस्त ग्रामवासियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।


मंदिर को भव्य रोशनी से सजाया गया, और भगवान भोलेनाथ का अलौकिक श्रृंगार किया गया। इस पावन अवसर पर एक भाग्यशाली परिवार द्वारा पूरे विधि-विधान से मंदिर के शिखर पर ध्वजा चढ़ाई गई। इसके पश्चात बाजे-गाजे के साथ पूरे गांव में भगवान सोमनाथ जी की सवारी (वरघोड़ा) निकाली गई, जिसमें श्रद्धालुओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।


वरघोड़े के समापन के बाद समस्त क्षत्रिय घांची समाज की ओर से विशाल भंडारे (भोजन प्रसादी) का आयोजन किया गया, जिसमें श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण कर पुण्य लाभ अर्जित किया।


गांव में इस मेले को लेकर विशेष उत्साह देखा गया, और भक्तों ने पूरे भक्ति भाव से भगवान भोलेनाथ की आराधना की। इस आयोजन ने पूरे क्षेत्र में आध्यात्मिक ऊर्जा और सामाजिक एकता का संदेश दिया।

No comments:

Post a Comment

उपमुख्यमंत्री बैरवा, सहकारिता मंत्री, दक, पंचायतराज मंत्री देवसी व प्रदेश महामंत्री सैनी का हवाई पट्टी पर हुआ स्वागत।

 उपमुख्यमंत्री बैरवा, सहकारिता मंत्री, दक, पंचायतराज मंत्री देवसी व प्रदेश महामंत्री सैनी का हवाई पट्टी पर हुआ स्वागत। रमेश सुथार सिरोही भाज...