Sunday, 15 December 2024

बीएसएनएल सेवाएं नही मिलने से उपभोक्ता परेशान ।

 बीएसएनएल सेवाएं नही मिलने से उपभोक्ता परेशान ।

बिजली गुल होते ही मोबाईल सेवा ठप रहती है।

सिरोही से रमेश सुथार की रिपोर्ट 



वराडा गांव में बीएसएनएल ने उपभोक्ताओं को अच्छी सुविधा देने के लिए लाखों रूपये खर्चकर टॉवर तो लगा दिया मगर इसकी सेवाए नही मिलने से उपभोक्ता परेशान है ।

                    मोबाइल टावर में आए दिन तकनीकी खराबी के चलते उपभोक्ता खासे परेषान हैं कई लोगो ने तो इसकी परेषानी के कारण टेलीफोन कनेक्षन ही कटवा दिये। सिग्नल नहीं मिलने के कारण बातचित कट हो जाती है। बिजली गुल होते ही  मोबाईल सेवा ठप्प हो जाती है। दिनभर  मोबाईल शो पीस बनकर रह जाते है ।ऐसे में सुविधा होते हुए भी दुविधा देख उपभोक्ताओं ने बीएसएनएल सीम कनेक्षन बदल कर निजि कंपनी के लेने शुरू कर दिए है ।   लोगो ने बताया कि वराडा टेलिफोन एक्सेंज व मोबाईल टॉवर का हमेषा यही हाल है बिजली है तो सिग्नल है नही तो दिनभर सेवा बंद। बीएसएनएल ने लाखों रूपये खर्चकर जनरेटर  लगा दिया मगर देखरेख के अभाव के कारण दुरभाश केन्द्र में लगाया गया जनरेटर भी अपनी दुर्दषा पर आंसू  बहा रहा है।अब न जनरेटर की सुविधा है न ही बैटरी की सुविधा जिसके चलते बिजली कटौती होते ही मोबाईल सेवा भी ठप हो जाती है।उपभोक्ताओं ने बताया कि बीएसएनएल नित नई योजना लेकर आता है मगर क्या करे ।नेटवर्क नही मिलने से नेट सुविधा नही मिलती।

बीएसएनएल में कार्यरत कर्मचारी ने बताया की यहां पर लगाई गई बैटरीया खराब हो गई है।उसके बाद अभी तक कोई सुविधा नही होने से मोबाइल सेवा लडखडा जाती है।

No comments:

Post a Comment

उपमुख्यमंत्री बैरवा, सहकारिता मंत्री, दक, पंचायतराज मंत्री देवसी व प्रदेश महामंत्री सैनी का हवाई पट्टी पर हुआ स्वागत।

 उपमुख्यमंत्री बैरवा, सहकारिता मंत्री, दक, पंचायतराज मंत्री देवसी व प्रदेश महामंत्री सैनी का हवाई पट्टी पर हुआ स्वागत। रमेश सुथार सिरोही भाज...