Wednesday, 24 April 2024

सतरंगी सप्ताह के अंतर्गत वराडा में रंगोली व मेहंदी प्रतियोगिता के माध्यम से अधिकाधिक मतदान करने की अपील

 सतरंगी सप्ताह के अंतर्गत वराडा में रंगोली व मेहंदी प्रतियोगिता के माध्यम से अधिकाधिक मतदान करने की अपील

संगोष्ठीप्रदर्शनीप्रश्नोत्तरीहस्ताक्षर अभियान व शपथ का आयोजन 


सि



रोही।  सिरोही जिले में लोक सभा चुनाव मे मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए चलाये जा रहे स्वीप कार्यक्रम के तहत सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के केंद्रीय संचार ब्यूरो,क्षेत्रीय कार्यालयसिरोही के द्वारा गुरुवार को सिरोही जिले के वराडा गांव मे संगोष्ठीप्रदर्शनीरंगोलीमेहंदी, प्रश्नोत्तरीहस्ताक्षर अभियान व शपथ के माध्यम से अधिकाधिक मतदान करने की अपील की गई।

केन्द्रीय संचार ब्यूरोंसिरोही के प्रभारी अधिकारी फूलचन्द गहलोत ने कहा कि सिरोही ब्लॉक के वराडा ग्राम में पिछले लोकसभा चुनाव में मतदान का प्रतिशत कम रहा था। गहलोत ने मतदाताओ से लोकतंत्र के मान सम्मान के लिए इस बार लोकसभा चुनाव मे अधिकाधिक मतदान करने की अपील की। गहलोत ने निर्वाचन आयोग द्वारा निर्मित विभिन्न एप के बारे में जानकारी प्रदान की।

पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी भंवरलाल पुरोहित ने कहां कि बी.एल.ओ.आंगनवाड़ी व ग्रामवासियो समन्वय बनाकर मतदाताओं से संपर्क कर 26 अप्रैल को अधिकाधिक मतदान करवाने की अपील की गई है। ग्राम विकास अधिकारी गोविंद कुमार ने मतदाताओं से लोकतंत्र की खुबसूरती के लिए किसी भी  प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना 26 अप्रैल को अधिकाधिक मतदान करने की अपील की।

कार्यक्रम के रंगोलीमेहंदी व प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया एवं विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अन्त मे सभी मतदाताओ को मतदान करने की शपथ भी दिलाई गई। कार्यक्रम के दौरान बूथ लेवल अधिकारी भंवरलाल मुंगियाओम प्रकाश शर्माआकाश कुमार पुरोहित एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित थे।


No comments:

Post a Comment

उपमुख्यमंत्री बैरवा, सहकारिता मंत्री, दक, पंचायतराज मंत्री देवसी व प्रदेश महामंत्री सैनी का हवाई पट्टी पर हुआ स्वागत।

 उपमुख्यमंत्री बैरवा, सहकारिता मंत्री, दक, पंचायतराज मंत्री देवसी व प्रदेश महामंत्री सैनी का हवाई पट्टी पर हुआ स्वागत। रमेश सुथार सिरोही भाज...