अयोध्या से आए हुए पूजित अक्षत(पीले चावल)का धर्म नगरी वराडा मे किया भव्य स्वागत ।
जय श्री राम के गगनभेदी के लगे नारे,उडते गुलाल व हाथो मे केसरिया ध्वज से भगवामय हुआ कस्बा
सिरोही ।रमेश सुथार
*अवधपुरी अयोध्या में श्री राम मंदिर की होने वाली भव्य प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव निमित्त अयोध्या से आए हुए पूजित अक्षत(पीले चावल) धर्म नगरी वराडा में आने पर स्वागत व शोभा यात्रा का कार्यक्रम दिनांक 25 दिसम्बर सोमवार को जोरदार आयोजित हुआ।
वराडा मे ग्रामीणो ने पूजित अक्षत पीले चावल के न्योते को बडे ही भव्यता से शामैया कर स्वागत किया।गाव मे हर्षोल्लास के साथ जय श्री राम के लगे गगनभेदी नारे युवाओं के हाथो मे केसरिया ध्वज व उडते गुलाल बीच भव्य शोभायात्रा निकाली जो गाव की मुख्य गलीयो से होते हुए हनुमानजी मंदिर पहुची मानो पूरा गाव भगवामय हो गया।महिलाओ ने मंगलगीत गाये।युवाओं द्वारा घर घर पीले चावल देकर श्रीराम मदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर न्योता देगे।



No comments:
Post a Comment