Sunday, 10 December 2023

दिल्ली में प्रदर्शन हेतु आंगनवाडी कार्यकर्ता रवाना ◼️ भामसं प्रदेश अध्यक्ष राजेन्द्रसिंह डाबी ने दिखाई हरि झण्डी

 दिल्ली में प्रदर्शन हेतु आंगनवाडी कार्यकर्ता रवाना ◼️ भामसं प्रदेश अध्यक्ष राजेन्द्रसिंह डाबी ने दिखाई हरि झण्डी



 ◼️सिरोही - अखिल भारतीय आंगनवाडी संघ के आव्हान पर दिल्ली में धरना प्रदर्शन हेतु सिरोही के आंगनवाडी कार्यकर्ताओं का 101 सदस्यों का जत्था रवाना हुआ ।भामसं प्रदेश अध्यक्ष राजेन्द्रसिंह डाबी ने हरि झण्डी दिखाकर रवाना किया ।वरिष्ठ कर्मचारी नेता व भामसं के मीडिया प्रभारी गोपालसिंह राव के अनुसार आंगनवाडी मानदेय कर्मियों को स्थाई कर्मचारी घोषित करने की मांग को लेकर विशाल प्रदर्शन होगा ।स्थाई नहीं होने तक 18 हजार मानदेय तथा सुपर वाइजर पद पर पदोन्नति की प्रकिया त्वरित करने की मांग प्रमुख रहेगी ।भामसं संभाग सह संगठन मंत्री मोहनलाल माली तथा जिलामंत्री सुरेश कुमार प्रजापति ने गगनभेदी नारे लगाकर शानदार ढंग से धरने हेतु विदा किया ।"राष्ट्र हित में करेंगे काम , काम के लेंगे पुरे दाम" ,"भारतीय मजदूर संघ , अमर रहे", "फूल भी है चिंगारी है, हम भारत की नारी है" के नारों से राम झरोखा सिरोही गुजांयमान हुआ ।धरने का नेतृत्व प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती इन्दूबाला चौहान कर रही है ।प्रदेश अध्यक्ष इंदुबाला चौहान,प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य शोभा सेन,

जिला अध्यक्ष पुष्पेन्द्र कुंवर,टीना जोशी,लता, रुपी ,दिवाली, नारायणी कुंवर, सोनल ,पुष्पा, भावना कुंवर ,ऊषा , ललीता, सुशीला ,तुलसी कुंवर , तीजा ,विमला , कुसुम कवर ,प्रवीणा ,सविता ,बबली, रेखा, चम्पा, सुगना, गंगा, कमला , मेधना मंंजू ,बबली सहित 101 कार्यकर्ता दो बसों से रवाना हुई ।राव के अनुसार सिरोही के आबूरोड पिण्डवाडा से 46 आंगनवाडी कार्यकर्ता ट्रेन से दिल्ली धरने में पहुँच रही है ।

No comments:

Post a Comment

पीएम श्री योजना के तहत विद्यालय में हर्बल मेडिसिनल गार्डन विकसित

 पीएम श्री योजना के तहत विद्यालय में हर्बल मेडिसिनल गार्डन विकसित ◼️ औषधीय पौधों, फल व सब्जियों से बालिकाएं ले रहीं बहुआयामी लाभ ◼️ सात–आठ व...