Wednesday, 18 October 2023

चार हाई रिस्क असाधारण डिलिवरी केसो की साधारण तरीक़े से नॉर्मल डिलीवरी करवाकर डॉ एसएसभाटी ने दिया मानवता का परिचय

 *चार हाई रिस्क असाधारण डिलिवरी केसो की साधारण तरीक़े से नॉर्मल डिलीवरी करवाकर डॉ एसएसभाटी ने दिया मानवता का परिचय*


रेवदर स्थित भारती हॉस्पिटल एवं सोनोग्राफी सेंटर में कार्यरत नॉर्मल डिलीवरी स्पेशलिस्ट डॉ एस एस भाटी की नॉर्मल डिलीवरी करवाने की ख्याति कई दशकों से पूरे प्रदेश में फैली हुई है पूर्व में सिजेरियन हो चुकी गर्भवती महिलाओ तथा अन्य क्षेत्र के हॉस्पिटलो में सिजेरियन ऑपरेशन का बोलने पर गर्भवती महिलाएं सैकड़ों किलोमीटर की दूरी तय कर रेवदर स्थित भारती हॉस्पिटल एवं सोनोग्राफी सेंटर पहुंच रही है जहां सभी की डॉ एसएस भाटी नॉर्मल डिलीवरी करवा कर गर्भवती महिला और परिजनों को राहत प्रदान कर रहे हैं.

*1. पूर्व में फलौदी के एक निजी हॉस्पिटल में हो रखी थी सीजेरियन ऑपरेशन से डिलीवरी इस बार भी फलोदी सहित जोधपुर में बोला सिजेरियन ऑपरेशन परिजन पहुँचे रेवदर स्थित भारती हॉस्पिटल जहाँ डॉक्टर एसएस भाटी ने करवायीं नॉर्मल डिलीवरी*

श्रीमती सोनिया देवी पत्नी श्री चोखाराम जी *मेघवाल निवासी टेकरा (जोधपुर)* के पूर्व में फलोदी के एक निजी हॉस्पिटल में सीजेरियन ऑपरेशन से डिलीवरी हुई थी इस बार भी फलोदी सहित जोधपुर के जाने माने हॉस्पिटलो में सीजेरियन ऑपरेशन ही डिलीवरी का एक मात्र रास्ता बताया परिजन ऑपरेशन नहीं करवाना चाहते थे अतः अपने किसी करीबी के कहने पर नॉर्मल डिलीवरी की आस लिये *400 किलोमीटर* की दूरी तय कर रेवदर स्थित भारती हॉस्पिटल पहुँच नॉर्मल डिलीवरी स्पेशलिस्ट डॉ एसएस भाटी से मिले डॉ एसएस भाटी ने परिजनों को नॉर्मल डिलीवरी करवाने का पूरा विश्वास दिलाया और भर्ती कर अपने कई वर्षों के अनुभव से सुरक्षित नॉर्मल डिलीवरी करवायीं जच्चा बच्चा दोनों सुरक्षित देख परिजनों ने तहें दिल से डॉ एसएस भाटी का आभार व्यक्त किया.

*2. गर्भवती महिला के गर्भ में उल्टा बच्चा होने की वजह से सिरोही में बोला ऑपरेशन परिजन पहुँचे रेवदर स्थित भारती हॉस्पिटल जहाँ डॉ एसएस भाटी ने करवायीं नॉर्मल डिलीवरी*

श्रीमती उलफत बानो पत्नी श्री दिलकेश *ख़ान निवासी कैलाशनगर (शिवगंज)* के डिलीवरी का दर्द होने पर परिजन गर्भवती महिला को लेकर सिरोही के सबसे बड़े हॉस्पिटल पहुँचे जहाँ जाँच के दौरान पता लगा की महिला की पहली डिलीवरी और गर्भ में उल्टा बच्चा है फिर कुछ देर भर्ती रखने के बाद भी डिलीवरी नहीं हुई तो वहाँ के डॉक्टर्स ने परिजनों को ऑपरेशन का बोला परिजन ऑपरेशन नहीं करवाना चाहते थे अतः नॉर्मल डिलीवरी की चाह में सिरोही से रवाना होकर रेवदर स्थित भारती हॉस्पिटल पहुँच  नॉर्मल डिलीवरी स्पेशलिस्ट डॉ एसएस भाटी से मिले डॉ एसएस भाटी ने परिजनों को नॉर्मल डिलीवरी करवाने का पूर्ण आश्वासन दिया और मात्र कुछ ही समय में सुरक्षित नॉर्मल डिलीवरी करवा कर परिजनों को राहत प्रदान की.

*3. गर्भवती महिला को आबूरोड के सबसे बड़े अस्पताल में बोला सिजेरियन ऑपरेशन परिजन पहुंचे रेवदर स्थित भारती हॉस्पिटल जहां डॉक्टर एस एस भाटी ने करवाई नॉर्मल डिलीवरी*

श्रीमती पिंकी कर पत्नी श्री भैरू सिंह जी *राजपूत निवासी अनादरा (रेवदर)* को डिलीवरी कर दर्द होने पर परिजन आबूरोड के सबसे बड़े अस्पताल में ले गए जहां कुछ देर भर्ती रखने के बाद भी डिलीवरी नहीं हुई तो वहां के डॉक्टर्स ने सिजेरियन ऑपरेशन का बोला अन्यथा गर्भ में बच्चे की जान को खतरा बताया परिजन ऑपरेशन नहीं करवाना चाहते थे अतः नॉर्मल डिलीवरी की आस लिए आबूरोड से छुट्टी लेकर रेवदर स्थित भारती हॉस्पिटल पहुंच नॉर्मल डिलीवरी स्पेशलिस्ट डॉक्टर एस एस भाटी से मिले डॉक्टर एस एस भाटी ने परिजनों को नॉर्मल डिलीवरी करवाने का पूर्ण विश्वास दिलाया और मात्र कुछ इस समय में सुरक्षित नॉर्मल डिलीवरी करवाई जच्चा बच्चा दोनों सुरक्षित देख परिजनों ने डॉक्टर एस एस भाटी का आभार व्यक्त किया.

*4. जालोर से आई गर्भवती महिला को आबू रोड में बोला सिजेरियन ऑपरेशन परिजन गर्भवती महिला को लेकर पहुंचे रेवदर स्थित भारती हॉस्पिटल जहां डॉक्टर एस एस भाटी ने करवाई नॉर्मल डिलीवरी*

श्रीमती सीमा देवी पत्नी श्री अभिषेक कुमार जी *अग्रवाल निवासी तातोल (जालौर)* को डिलीवरी का दर्द होने पर परिजन आबूरोड के एक हॉस्पिटल में ले गये जहां कुछ देर तक भर्ती रखने के बाद भी डिलीवरी नहीं हुई तो वहां के डॉक्टर्स ने परिजनों को सिजेरियन ऑपरेशन का बोला जिसका कारण गर्भ में बच्चे का बड़ा होना और पेल्विक हड्डियों में जगह कम होना बताया परिजन ऑपरेशन नहीं करवाना चाहते थे अतः अपने किसी रिश्तेदार के कहने पर रेवदर स्थित भारती हॉस्पिटल पहुंचे और नॉर्मल डिलीवरी स्पेशलिस्ट डॉक्टर एस एस भाटी से मिले डॉक्टर एस एस भाटी ने परिजनों को नॉर्मल डिलीवरी करवाने का पूर्ण आश्वासन दिया और मात्र कुछ ही समय में सुरक्षित नॉर्मल डिलीवरी करवा कर परिजनों को राहत प्रदान की.

No comments:

Post a Comment

पीएम श्री योजना के तहत विद्यालय में हर्बल मेडिसिनल गार्डन विकसित

 पीएम श्री योजना के तहत विद्यालय में हर्बल मेडिसिनल गार्डन विकसित ◼️ औषधीय पौधों, फल व सब्जियों से बालिकाएं ले रहीं बहुआयामी लाभ ◼️ सात–आठ व...