Thursday, 26 October 2023

वेदलक्षणा अमृत शरद महोत्सव एवं गोगव्य मिश्रित छप्पनभोग का आयोजन आज

 वेदलक्षणा अमृत शरद महोत्सव एवं गोगव्य मिश्रित छप्पनभोग का आयोजन आज


रेवदर । मनोरमा गोलोकतीर्थ नंदगांव में वेदलक्षणा अमृत शरद महोत्सव एवं गोगव्य मिश्रित छप्पनभोग का आज आयोजन होगा । शरद पूर्णिमा के पावन अवसर पर श्री मनोरमा गोलोकतीर्थ नंदगांव, रेवदर में भगवती गोमाता, श्री मीरा माधव सरकार एवं पूज्य पथमेड़ा महाराजश्री के पावन सानिध्य में वेदलक्षणा अमृत शरद महोत्सव एवं गोगव्य मिश्रित छप्पनभोग का आयोजन आज किया जाएगा । इन कार्यक्रमों के तहत परम श्रद्धेय गोऋषि स्वामी श्री दत्तशरणानन्दजी महाराज के आशीर्वचन एवं गोवत्स श्री राधा कृष्णजी महाराज के मधुर भजन संकीर्तन रस प्रवाह का आयोजन किया जाएगा । इस पावन मौके पर श्री मीरा माधव भगवान, जगन्नाथ भगवान एवं माधवेश्वर महादेवीजी के दिव्य गोगव्य मिश्रित छप्पनभोग मनोरथ का भी आयोजन किया जा रहा है। इस उत्सव के प्रधान मनोरथी अहमदाबाद के श्री राजकुमार जी एवं श्री प्रदीप जी अग्रवाल है ।
इन कार्यक्रमों का होगा आयोजन

शाम 5 से 5.30 बजे छप्पन भोग मनोरथ के दिव्य दर्शन, 6 से 6.30 बजे गोपूजन आरती, 6.30 से 7.30 बजे तक गोव्रती भोजन ब्यालु, रात 8 से 12 बजे मधुर भजन संकीर्तन रस प्रवाह का आयोजन होगा ।

No comments:

Post a Comment

पीएम श्री योजना के तहत विद्यालय में हर्बल मेडिसिनल गार्डन विकसित

 पीएम श्री योजना के तहत विद्यालय में हर्बल मेडिसिनल गार्डन विकसित ◼️ औषधीय पौधों, फल व सब्जियों से बालिकाएं ले रहीं बहुआयामी लाभ ◼️ सात–आठ व...