Thursday, 31 August 2023

वराडा में राष्ट्रीय संस्कृत दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया,आयोजित हुये कार्यक्रम।

 वराडा में राष्ट्रीय संस्कृत दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया,आयोजित हुये कार्यक्रम।



वराडा के राजकीय विद्यालय में संस्कृत दिवस व रक्षाबन्धन पर्व उत्साह पूर्वक मनाया जा कर कार्यक्रम आयोजित किये गये,विद्यालय के मीडिया प्रभारी  संजय शर्मा ने बताया इस अवसर पर कक्षा छठी से लेकर दसवी तक के

 विद्यार्थियों के बीच गीत,श्लोक व पत्र वाचन की प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाया गया जिसमें दीपिका पुरोहित,मनीषा माली,हेतल सुथार,कुसुम पुरोहित,रिद्धि पुरोहित,टीना गर्ग, खुशबू लखारा,राहुल माली में भाग लिया इन सभी को स्मृति चिन्ह देकर पुरस्कृत किया गया साथ ही संस्कृतभारती प्रतियोगिता में भाग लेने वाले छात्रों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए, प्राध्यापक मोहम्मद रफीक ने संस्कृत भाषा का महत्व व उपयोगिता पर विचार रखे,प्राध्यापक रमेश कुमार ने इस अवसर पर रक्षाबन्धन पर्व की महत्ता व पर्यावरण संरक्षण के बारे में बताया,इस अवसर पर विद्यालय के उत्सव प्रभारी लक्ष्मण कुमार घांची,जोगेंद्र कुमार,उमेश कुमार,महेन्द्र सिंह ,शारीरिक शिक्षिका शान्ति उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

पीएम श्री योजना के तहत विद्यालय में हर्बल मेडिसिनल गार्डन विकसित

 पीएम श्री योजना के तहत विद्यालय में हर्बल मेडिसिनल गार्डन विकसित ◼️ औषधीय पौधों, फल व सब्जियों से बालिकाएं ले रहीं बहुआयामी लाभ ◼️ सात–आठ व...