*तीन हाई रिस्क डिलीवरी केसों की डॉक्टर एस एस भाटी ने रेवदर स्थित भारती हॉस्पिटल में करवाई नॉर्मल डिलीवरी*
रेवदर स्थित भारती हॉस्पिटल एवं सोनोग्राफी सेंटर में कार्यरत नॉर्मल डिलीवरी स्पेशलिस्ट डॉ एस एस भाटी की नॉर्मल डिलीवरी करवाने की ख्याति कई दशकों से पूरे प्रदेश में फैली हुई है पूर्व में सिजेरियन हो चुकी गर्भवती महिलाओ तथा अन्य क्षेत्र के हॉस्पिटलो में सिजेरियन ऑपरेशन का बोलने पर गर्भवती महिलाएं रेवदर स्थित भारती हॉस्पिटल एवं सोनोग्राफी सेंटर पहुंच रही है जहां सभी की डॉ एसएस भाटी नॉर्मल डिलीवरी करवा कर गर्भवती महिला और परिजनों को राहत प्रदान कर रहे हैं.
*1. गर्भवती महिला के पूर्व में दो बार हो चुकी थी सिजेरियन ऑपरेशन से डिलीवरी इस बार डॉक्टर एस एस भाटी ने नॉर्मल डिलीवरी करवा कर दिया मानवता का परिचय*
श्रीमती ममता देवी पत्नी श्री नवाराम जी *माजीराणा निवासी नून (सिरोही)* के पूर्व में दो बार सिजेरियन ऑपरेशन से डिलीवरी हुई थी इस बार भी जिले के सबसे बड़े हॉस्पिटल में सिजेरियन ऑपरेशन ही डिलीवरी का एकमात्र रास्ता बताया परिजन ऑपरेशन नहीं करवाना चाहते थे अतः नॉर्मल डिलीवरी की आस में रेवदर स्थित भारती हॉस्पिटल पहुंच नॉर्मल डिलीवरी स्पेशलिस्ट डॉक्टर एस एस भाटी से मिले डॉक्टर एस एस भाटी ने परिजनों को नॉर्मल डिलीवरी करवाने का पूरा आश्वासन दिया और कुछ ही समय में बिना चीरा बिना टांका के नॉर्मल डिलीवरी करवा कर परिजनों को राहत प्रदान की जच्चा बच्चा दोनों सुरक्षित देख परिजनों ने डॉक्टर एस एस भाटी का तहे दिल से आभार व्यक्त किया.
*2. आबूरोड के सबसे बड़े अस्पताल में बोला सिजेरियन ऑपरेशन परिजन पहुंचे रेवदर स्थित भारती हॉस्पिटल जहां डॉक्टर एस एस भाटी ने करवाई नॉर्मल डिलीवरी*
श्रीमती मनीषा देवी पत्नी श्री दिनेश कुमार जी *पुरोहित निवासी किवरली (आबूरोड)* को डिलीवरी का दर्द होने पर परिजन आबूरोड के सबसे बड़े अस्पताल ले गए जहां बहुत देर तक भर्ती रखने के बाद भी डिलीवरी नहीं हुई तो वहां के डॉक्टर ने बच्चे की जान का जोखिम बताकर सिजेरियन ऑपरेशन करना अनिवार्य बताया परिजन ऑपरेशन नहीं कराना चाहते थे अतः किसी रिश्तेदार के कहने पर वहां से छुट्टी लेकर रेवदर स्थित भारती हॉस्पिटल पहुंच नॉर्मल डिलीवरी स्पेशलिस्ट डॉक्टर एस एस भाटी से मिले डॉक्टर एस एस भाटी ने परिजनों को नॉर्मल डिलीवरी करवाने का पूरा विश्वास दिलाया और कुछ ही समय में सुरक्षित नॉर्मल डिलीवरी करवाई परिजनों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा सभी ने डॉक्टर एस एस भाटी का तहे दिल से आभार व्यक्त किया.
*3. गर्भवती महिला 355 किलोमीटर की दूरी तय कर जैसलमेर के सीमावर्ती गांव से पहुंची रेवदर स्थित भारती हॉस्पिटल डॉक्टर एस एस भाटी ने करवाई नॉर्मल डिलीवरी*
श्रीमती मंजू कर पत्नी श्री प्रेम सिंह जी *राजपूत निवासी अडबाला (जैसलमेर)* के डिलीवरी का दर्द होने पर परिजन *355 किलोमीटर* की दूरी तय कर रेवदर स्थित भारती हॉस्पिटल पहुंच नॉर्मल डिलीवरी स्पेशलिस्ट डॉक्टर एस एस भाटी से मिले डॉ एसएस भाटी ने परिजनों को नॉर्मल डिलीवरी करवाने का पूर्ण विश्वास दिलाया और कुछ ही समय में सुरक्षित नॉर्मल डिलीवरी करवा कर परिजनों को राहत प्रदान की सभी ने डॉक्टर एस एस भाटी का तहे दिल से आभार व्यक्त किया.
No comments:
Post a Comment