*जिला प्रमुख पुरोहित ने अणगोर बांध सहित कई बांधो का लिया जायजा।*
सिरोही ।रमेश सुथार
बिफरजोय तूफान के दौरान हुई मूसलाधार बारिश के बाद जिला प्रमुख पुरोहित ने अंणगोर बांध का जायजा लेते हुए स्थानीय ग्रामवाशियो से भी मुलाकात कर हालत की जानकारी ली साथ ही खांबल में बारिश के कारण कुछेक घरों को भी हुआ था नुकसान जिसका जायजा लेकर स्थानीय सरपंच एवं स्थानीय कर्मचारियों से फोन पर वार्ता कर जल्द से जल्द सहायता देने के निर्देश दिए। साथ ही जिला प्रमुख एवं स्थानीय प्रधान हसमुख मेघवाल ने कालंद्री स्थित करोडिया बांध एवं पाड़ीव स्थित कमेरी बांध का भी लिया जायजा एवं उपस्थित पाड़ीव के स्थानीय लोगो ने पाड़ीव से कालंद्री जाने वाले सड़क के टूट जाने से आवाजाही बंद होने की समस्या बताई। जिसको लेकर प्रमुख ने आला अधिकारियों से संपर्क कर आवाजाही को जल्द से जल्द शुरू करवाने के निर्देश दिए। पूरे दौरे के दौरान भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश सदस्य मांगूसिंह बावली, खांबल सरपंच प्रतिनिधि शेतानसिंह सोनीगरा, बरलूट मंडल महामंत्री परमविरसिंह आढ़ा, कृष्णगंज मंडल महामंत्री बाबूसिंह माकरोड़ा, पंचायत समिति सदस्य जितेंद्र गर्ग, पूर्व मंडल अध्यक्ष भवानिसिंह पाड़ीव, हिम्मत भाई सेन, चेलसिंह अंणगोर, धनसिंह अंणगोर, मगनलाल, तुलसीराम पुरोहित, वीरसिँह देवड़ा एवं चेतनसिंह देवड़ा आदि उपस्थित रहे।


No comments:
Post a Comment