आंधी तूफान और तेज हवा के साथ बरसात,मकानो समेत सरतरा सरकारी अनाज गोदाम के टीन सेड उडे,
पेड व बिजली पोल गीरे,जनजीवन प्रभावित
कालन्द्री समेत आसपास के क्षेत्र मे सोमवार रात चला तूफानी हवाओ का दौर
सुरेश जुगनू वलदरा
कालन्द्री- कालन्द्री उपतहसील श्रेत्र के गांवो मे सोमवार शाम को आंधी तूफान के साथ धूल भरी तेज हवाओ के साथ बरसात का दौर जारी रहा ।जिससे जनजीवन खासा प्रभावित हुआ। तूफानी तेज हवा से ऐतिहान बिजली विभाग ने आपूर्ति बंद कर दी। तथा जगह-जगह छप्पर व टीन सेड उडने पेड व बिजली पोल गीरने आदी की जानकारी मिली। सरतरा ग्राम पंचायत के सरकारी गोदाम के टीन सेड उडकर बहुत दूर जा गीरे गनीमत रही कोई हादसा नही हुआ। वही वलदरा गांव मे छगनलाल पुरोहित के आवासीय मकान के सैड तेज हवा से निकल गए और मुश्किल से परिवार के सदस्यो ने जान बसाई तथा तेज हवा के दवाब से दिवारो मे दरार आ गई और टीन सेड ( पतरे) दूर जा गीरे तेज हवा से लोगो घरो मे थे इसलिए हादसा होते होते टला वही फाचरिया कालन्द्री समेत कई जगह बड़े बडे पेड गिरने की जानकारी सामने आई है । जगह जगह बिजली तार टूटने और पोल गिरने की भी खबर मिली। फलवदी मे पेड ट्रांसफॉर्मर डीपी पर गिरने से तारो व पोल को नुकसान हुआ साथ आसपास के दर्जनो गाँवो मे बिजली विभाग को भारी क्षति हुई जिससे मंगलवार को जगह जगह बिजली लाईन कि मरम्मत कनिष्ठ अभियंता नवीन कुमार के नेतृत्व मे टीम लाईन की मरम्मत करती रही।
आंधी तूफान से भारी नुकसान मनोरा ग्राम पंचायत के सत्तापुरा में गांव भी हुआ है को रात्रि मे आंधी तूफान से घर के पूरे सत के सेड(पतरे) उड़कर दूसरे के घर में जा गीरे
देवासी प्रेमाराम मोतीजी पुछला सतापुरा के कई कीमती सामान बारिश में भीग गया समाज सेवी मालाराम देवासी ढगल सतापुरा ने सरकार से मदद की गुहार लगाई। सिरोही उपखंड अधिकारी सीमा खेतान के निर्देश पर सरतरा पटवारी छगनलाल मेघवाल ने जगह-जगह नुकसान का आंकलन और निरीक्षण कर मौका रिपोर्ट तैयार की।



No comments:
Post a Comment