जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक आयोजित
सिरोही, 10 जून। सांसद देवजी पटेल की अध्यक्षता में जिला परिषद (ग्रामीण विकास प्रकोष्ठ) के सभागार में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा ) की बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए सांसद ने कहा कि प्रगतिरत विकास कार्यो को ओर अधिक गति प्रदान करें ताकि जिले का सर्वागीण विकास हो सके। उन्होंने बैठक में उपस्थित जन प्रतिनिधियों एवं मनोनित सदस्यों से सुझाव लेकर जिले में चल रही केन्द्र सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं से आमजन को लाभान्वित किये जाने की बात कही। सांसद देवजी पटेल ने जिले में पेयजल आपूर्ति परियोजनाओं के बारे में जानकारी लेते हुए कहा कि प्रोजेक्ट्स का समय पर पूर्ण होना बेहद आवश्यक हैं और परियोजनाएँ समय पर पूर्ण हो इसके लिए जवाबदेह अधिकारियों द्वारा नियमित मॉनिटरिंग की जावें साथ ही मौजूदा स्थिति एवं रख-रखाव की समीक्षा करते हुए विद्युत विभाग एवं जलदाय विभाग को आपस में समन्वय रख मानवीय दृष्टिकोण से आमजन के हित में कार्य करने के दिशा-निर्देश दिये। जिले की ग्रामीण क्षेत्रों में पाईप लाईन का कार्य समयावधि में पूर्ण नहीं होने के कारण आमजन को समस्याओं का सामना करना पड रहा है साथ ही समय पर पेयजल उपलब्ध नहीं होने के विषय को महत्वपूर्ण कार्य मानते हुए इन्हें अतिशीघ्र इस कार्य का निस्तारण कर आमजन की मूलभूत सुविधा पेयजल आमजन को समय पर उपलब्घ हों, यह सुनिश्चित करें।
उन्होंने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के संबंध में जानकारी लेते हुए सार्वजनिक निर्माण विभाग को सड़कों का पेचवर्क करवाने के साथ ही सडकों की गुणवता पर भी विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए। सडक की प्रगति एवं गुणवता की जानकारी लेकर निर्देश दिए कि जिले में कितनी सडके गांरटी अवधि में है, और उनकी स्थिति वर्तमान में क्या है, इसकी सूची उपलब्ध कराई जाए। उन्हांेने मंडार रोड पर स्थित टोल बढाने के बारें में विस्तार से अधिकारियों से जानकारी ली। राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के अन्तर्गत ड्रीप सिंचाई संयत्र के प्राप्त लक्ष्य को पूरा करने के लिए आवश्यक निर्देश दिए। डिजिटल इंडिया पब्लिक इंटरनेट एक्सेस प्रोग्राम के अन्तर्गत प्रत्येक ग्राम पंचायत में सामान्य सेवा केन्द्रों की कमी को लेकर इन्हें जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश देकर खराब केबल को दुरस्त कर आमजन को सुचारू रूप से नेटवर्क सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
मनरेगा योजना के तहत कार्यो को स्वीकृत कराने की बात कहीं। दीन दयाल अंत्योदय योजना ,शहरी एवं ग्रामीण प्रधानमंत्री आवास योजना, समग्र शिक्षा , प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना, प्रधानमंत्री कृषि ंिसचाई योजना व अन्य आवश्यक बिन्दुओं पर समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। स्कूलों में पोषाहार बनाने के लिए रसोई घर की कमी को देखते हुए सांसद कोष से 50 प्रतिशत एवं तीनों विधानसभा क्षेत्र के विधायकों के कोष से 50 प्रतिशत राशि से रसोई घर बनाने की मंजूरी दी है तथा स्कूलों में विद्युत कनेक्शनों से वंचित विद्यालयों में कनेक्शन करने के लिए विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे आपसी समन्वय स्थापित करते हुए जल्द ही विद्युत कनेक्शन उपलब्ध करावें।जिन विद्यालयों में पेयजल समस्या है, वहां पेयजल उपलब्ध कराने की व्यवस्था सुनिश्चित करें साथ ही विद्यालयों में शौचालय निर्माण व दुरूस्तीकरण करने के भी प्रस्ताव बनाकर भिजवाए। उन्होंने उपस्थित पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि शहर में गश्त को बढाए ताकि चोरी जैसी वारदातों पर रोक लगाई जा सके साथ ही उन्होंने युवाओं मे बढते नशे की लत को रोकने के लिए जागरूकता शिविरों के संचालन को भी कहा।
बैठक में सिरोही- शिवगंज विधायक संयम लोढा ने कहा कि सिरोही जिले को 2 वर्ष में एक भी मकान प्रधानमंत्री आवास योजना का प्राप्त नही हुआ है। भारत सरकार को भेजे गए नामो में से 11 हजार परिवार प्रधानमंत्री आवास योजना की राह देख रहे हैं। उन्होने कहा कि सांसद देवजी पटेल से आग्रह किया कि भारत सरकार से मकानों की स्वीकृत जल्दी से जल्दी करवाए। लोढ़ा ने ये भी ध्यान आकर्षित किया कि सिरोही जिले की जनसंख्या के मानदंड के अनुसार आंगनवाड़ी के 300 केंद्रों की कमी हैं। भारत सरकार को सिरोही जिले में 150 आंगनबाड़ी केंद्रों के प्रस्ताव भेजे हुए है लेकिन 2015 के बाद एक भी नया आंगवाड़ी केंद्र सिरोही जिले में स्वीकृत नही किया गया है। लोढ़ा ने बैठक में नेशनल हाइवे सिरोही टर्नल क्षेत्र में एक गुफा लगातार बंद होने का मामला उठाया। उन्होंने कहा की गुफा के एक मार्ग क्या हमेशा ही बंद रहेगा। जिंदगी भर एक तरफा ही रहेगी क्या। लोढ़ा ने बागसीन टोल पर लगातार वाहन खड़े रहने का मामला भी उठाया। उन्होंने कहा की आए दिन बागसीन टोल पर यातायात जाम रहता है, कार्मिकों की कमी है, सभी लाइन चालू नही रहती है इस पर सांसद देवजी पटेल ने अलग से तीनों टोल उडवारिया, मोरस, बागसीन टोल की अलग से बैठक बुलाने को कहा। लोढ़ा ने एक एक साल तक मनरेगा में मैट का भुगतान नही होने का मामला भी उठाया। उन्होंने फार्म पोंड योजना में प्राप्त लक्ष्यों में धीमी गति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए उसमें गति बढाने के निर्देश दिए। उन्होंने पंचायतीराज संस्थाओं में विकास कार्यो के प्रस्ताव आ रहे, समय पर स्वीकृति निकाली जाए तो, क्योकि पर्याप्त बजट के सदपयोग को ध्यान रखते हुए आमजन को लाभ दिया जाए।
आबू- पिंडवाडा विधायक समाराम गरासिया ने अपने क्षेत्र की समस्याओं से अवगत करते हुए कहा कि पिंडवाडा व सरूपगंज के चिकित्सा सेवाओं में कार्य करने, चिकित्सक की कमी को पूर्ण करने, नेटवर्क समस्या, यातायात इत्यादि समस्याओं के समाधान के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए।
रेवदर विधायक जगसीराम कोली ने क्षतिग्रस्त सडकों की तत्काल मरम्मत करने, नेटवर्क समस्या, प्रधानमंत्री आवास योजना के समय पर किश्तों का भुगतान नहीं होने इत्यादी समस्याओं के समाधान की बात कहीं।
जिला प्रमुख अर्जुनराम पुरोहित ने सदन में जानकारी देते हुए बताया कि आज डीआरडीए हाॅल के नवीनीकरण एवं विस्तारित करने का कार्य हुआ है, जिसमें कुल लागत 25 लाख है। इसमंे निजी आय से 10 लाख रूपए एवं एफएफसी फंड से 15 लाख रूपए व्यय हुए है, जिस पर सभी सदस्यों का आभार ज्ञापित किया साथ ही उन्होंने कुछ आमजन से जुडी हुई समस्याओं से सदन को अवगत कराते हुए उनके निस्तारण की बात रखी।
जिला कलक्टर डाॅ. भंवर लाल ने विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए अधिकारियों को आपसी समन्वय रखते हुए निर्धारित समय सीमा में कार्य पूर्ण करने एवं अधिकारियों द्वारा स्वयं फील्ड विजिट कर मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिये।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी डाॅ टी शुभमगंला ने जिला परिषद में संचालित समस्त योजनाओं की प्रगति से अवगत करवाकर कहा कि प्राथमिकता के आधार पर विकास कार्यो की क्रियान्विति सुनिश्चित की जाएगी।
बैठक में सिरोही प्रधान हंसमुख कुमार ने सडकों, चिकित्सा एवं अन्य समस्या जबकि पिंडवाडा प्रधान ने सरूपगंज बजरंग चैराहे पर यातायात पुलिस व बैरिंकेट लगाने व चिकित्सालय की चार दीवारी बढाने के कार्य की बात कही।
मनोनित सदस्य लुम्बाराम चैधरी ओडीएफ पल्स घोषित करने से पूर्व सभी नियमों को पूर्ण करने के पश्चात ही ओडीएफ पल्स क्षेत्र घोषित करने, कृषकों के बीमा सर्वे को सही तरीके से पूर्ण कर किसानों को उनका हक मिले के साथ चिकित्सा व पेयजल के संबंध में समस्याओं से अवगत कराया। अन्य सदस्यों ने भी अपने-अपने क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया व विभिन्न विभागों में संचालित योजनाओं पर चर्चा में भाग लेकर समस्याओं से अवगत कराते हुए सुझाव दिए।
बैठक में जिला पुलिस अधीक्षक ज्येष्ठा मैत्रयी ,अति मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रमोद दवे, चिकित्सा, शिक्षा, कृषि, विद्युत, सार्वजनिक निर्माण विभाग, जल संसाधन, वाटरशेड एवं जलदाय विभाग के जिला स्तरीय अधिकारी , समस्त विकास अधिकारी, नगर परिषद समेत अन्य अधिकारीगण मौजूद थे।
जिला परिषद भवन के सभागार का विस्तार एवं आधुनिकीकरण कार्य का हुआ लोकार्पण
बैठक से पूर्व जिला परिषद भवन ( ग्रामीण विकास प्रकोष्ठ) के सभागार का विस्तार एवं आधुनिकीकरण कार्य का लोकार्पण सांसद देवजीएम पटेल, सिरोही- शिवगंज विधायक संयम लोढा, आबू- पिंडवाडा समाराम गरासिया, जिला प्रमुख अर्जुनराम पुरोहित, सदस्य दलीप मांडानी, लुम्बाराम चैधरी समेत अन्य सदस्यगणों द्वारा फीता काटकर एवं शिलापट्टी का अनावरण किया।



No comments:
Post a Comment