Monday, 26 June 2023

भाजपा का प्रबुद्धजन सम्मेलन हुआ आयोजित

 भाजपा का प्रबुद्धजन सम्मेलन हुआ आयोजित


लोकतंत्र की दुहाई देने वाले कांग्रेसी 25 जून की काली रात को क्यों भूल जाते हैं–शर्मा


फ्री में बिजली देना केवल गहलोत सरकार का केवल एक झुमला–पुरोहित 






सिरोही।रमेश सुथार 


भाजपा का प्रबुद्धजन सम्मेलन आज भाजपा जिलाध्यक्ष नारायण पुरोहित की अध्यक्षता में एलआईसी रोड स्थित कार्यालय में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष हिमांशु शर्मा मौजूद रहे।

संबोधित करते हुए युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष हिमांशु शर्मा ने कहा कि 25 जून 1975 को लोकतंत्र की हत्या करने वाले अध्यादेश जारी हुआ आपातकाल को खत्म करने के लिए लोकतंत्र को बचाने के लिए तत्कालिक सभी राजनीतिक पार्टियां अपने अपने अस्तित्व को खत्म कर एकजुट होकर एक झंडे के नीचे जनता दल की स्थापना की

उस समय युवाओं को लामबंद कर एक बड़ा जन आंदोलन का कार्य जयप्रकाश नारायण ने किया 21 महा तक हजारों लोगों ने लोकतंत्र की रक्षा के लिए भयंकर यातनाएं सही।

 साथ ही कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे विश्व को भारत का मान बढ़ाया है विकास के नए आयाम स्थापित की है हर वर्ग को लेकर लाभकारी योजनाएं बनाई।

भाजपा जिला अध्यक्ष नारायण पुरोहित ने संबोधित करते हुए कहा कि नरेंद्र मोदीजी सरकार गरीब कल्याण के लिए समर्पित सरकार है और यह हमारा सौभाग्य है की हम श्री नरेंद्र मोदीजी के द्वारा किए जा रहे कार्यों को प्रत्यक्ष रूप से अपने सामने होते देख रहे हैं। उन्होंने कहा कि इन्हीं कार्यो की बदौलत इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनावों में राजस्थान में और 2024 में एक बार फिर केंद्र में भाजपा की सरकार बनेगी।

पुरोहित ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि दुर्भाग्य है जहां राजस्थान में एक ऐसी सत्ता काबिज हैं जिसने भ्रष्टाचार के सारे रिकार्ड तोड़ दिए, जिन कार्यों को पूर्व की केंद्र सरकारों द्वारा 50 वर्षों में नहीं किया वो कार्य 9 वर्षों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर दिखाया है।

पुरोहित ने महंगाई राहत के कैंप पर सवाल उठाते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार का यह महंगाई राहत कैंप नही है,बल्कि खुद का प्रचार कर केवल आमजन के पैसे बरबाद करने का कैंप है। कांग्रेस सरकार हर जगह फ्री लाइट का ढिंढोरा पिटती है जबकि हकीकत तो यह है कि बिजली मिली ही नहीं रही है आमजन कांग्रेस की दोहरी नीति से परेशान है। कांग्रेस सरकार ने सरकार में आने से पहले वादा किया था कि कर्ज माफी की जाएगी लेकिन आज तक कर्ज माफी तो नहीं हुई और कई किसानों ने आत्महत्या भी की है

भाजपा जिला मीडिया प्रभारी चिराग रावल ने बताया कि इस अवसर पर पूर्व राज्यमंत्री ओटाराम देवासी,जिला उपाध्यक्ष नारायण देवासी,दलीप सिंह माड़नी,जिला महामंत्री जय सिंह राव,मंडल अध्यक्ष कुपाराम देवासी,लोकेश खंडेलवाल,ओबीसी मोर्चा जिला अध्यक्ष अमराराम प्रजापत,दमयंती डाबी ने संबोधित किया।

इस अवसर पर सिरोही विधानसभा विस्तारक दिलीप दवे,मंडल अध्यक्ष गणेश राजपुरोहित,नरपत सिंह राडबर,मोर्चा जिला अध्यक्ष गोपाल माली,महिपाल सिंह चारण,निंबाराम देवासी,विनोद रावल,महामंत्री बाबू सिंह माकरोड़ा,हेमलता पुरोहित,अनिल प्रजापत,मगन मीना,कपूर पटेल,ललित प्रजापत ,प्रीति चौहान,मांगू सिंह बावली,महेंद्र माली,गोविंद माली,अजय भट्ट,गोविंद सैनी,हरी किशन रावल,रोहित खत्री,इंदर सिंह मकवाना,दीपेंद्र सिंह पीथापुरा,जीतू खत्री,दिनेश वैष्णव,सुनील गुप्ता, रणछोड़ प्रजापत,लालजी खंडेलवाल,शिवलाल जीनगर, शैतान सिंह परमार,हनुमान सिंह चारण,सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment

पीएम श्री योजना के तहत विद्यालय में हर्बल मेडिसिनल गार्डन विकसित

 पीएम श्री योजना के तहत विद्यालय में हर्बल मेडिसिनल गार्डन विकसित ◼️ औषधीय पौधों, फल व सब्जियों से बालिकाएं ले रहीं बहुआयामी लाभ ◼️ सात–आठ व...