Sunday, 25 June 2023

सर्व विप्र समाज एक जाजम पर, दशहरा मैदान में ब्राह्मण महापंचायत शानदार आयोजन सम्पन्न



सर्व विप्र समाज एक जाजम पर, दशहरा मैदान में ब्राह्मण महापंचायत  शानदार आयोजन सम्पन्न


हजारों की संख्या में सर्व विप्र समाज के लोगों की शिरकत




सिरोही ।रमेश सुथार 

 सिरोही के दशहरा मैदान में सर्व विप्र सेना द्वारा ब्राह्मण महापंचायत का आयोजन किया गया....जिसमें ब्रह्मधाम आसोतरा के गादीपति श्री 1008 तुलसारामजी महाराज सहित कई सन्त महात्माओ का सानिध्य रहा... गौरतलब है कि सर्व विप्र समाज द्वारा इस महापंचायत आयोजन किया गया जिसमें सर्व विप्र समाज के हितों पर गहनता से मंथन हुआ व वक्ताओं  मंच से  अपनी बात रखी... इस ब्राह्मण महापंचायत में सिरोही जिले के हजारों लोगो ने विभिन्न गाँवो व शहरों से पहुँच कर शिरकत कर कार्यक्रम की ऐतिहासिक शोभा बढ़ाई.... वही विप्र समाज के लोग भी खासे उत्साहित नजर आये। सर्व ब्राह्मण समाज के सहयोग से एक सफल आयोजन सफल हुआ। और विप्र फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील तिवाड़ी ने भी कार्यक्रम में शिरकत करते हुये बताया कि आगामी महापंचायत उदयपुर ज़िले में होना प्रास्तावित है....।  आयोजित कार्यक्रम में ब्राह्मण समाज कई गणमान्य लोगों शिरकत की।


No comments:

Post a Comment

पीएम श्री योजना के तहत विद्यालय में हर्बल मेडिसिनल गार्डन विकसित

 पीएम श्री योजना के तहत विद्यालय में हर्बल मेडिसिनल गार्डन विकसित ◼️ औषधीय पौधों, फल व सब्जियों से बालिकाएं ले रहीं बहुआयामी लाभ ◼️ सात–आठ व...