कलेक्टर एसपी ने बीपरजॉय को लेकर आमजन से की अपील
चक्रवाती तूफान को लेकर लोगों को सावधान सतर्क और सुरक्षित रहने की दी हिदायत
सुरेश पुरोहित जुगनू
सिरोही - सिरोही जिला कलेक्टर डॉ भंवरलाल व जिला पुलिस अधीक्षक एसपी ज्येष्ठा मैत्रेयी ने चक्रवाती तुफान को लेकर जिले कि जनता को सावधान सतर्क और सुरक्षित रहने की अपील करते हुए कहा कि पुलिस प्रशासन व आपदा प्रबंधन विभाग के दिशा-निर्देशो का पालन करे।
प्रदेश के जोधपुर संभाग में जहा अरब सागर से उठने वाले चक्रवाती तूफान बीपरजॉय के कारण आने वाले दिनों में तेज गति से हवाओं के साथ भारी बारिश होने की संभावना है जिसको लेकर के जिला कलेक्टर डॉ भंवरलाल व एसपी ज्येष्ठा मैत्रैयी ने जिले के आमजन को सतर्क एवं सावधान रहने को लेकर अपील की है। पुलिस अधीक्षक ने जानकारी देकर बताया कि अरब सागर से उठे चक्रवाती तूफान बिपरजॉय के कारण आज 15 जून से आगामी 18 जून तक बीपर जॉय के चलते तेज हवाओं के साथ बारिश होने की आशंका है ऐसे में सिरोही जिले के कई इलाकों मैं चक्रवाती तूफान के साथ बारिश होने की भी संभावना जताई जा रही है जिसको लेकर के कलेक्टर एसपी ने आम जनों को घरों के अंदर रहने पेड़ों के नीचे एवं कच्चे मकानों से व बिजली तार व खम्भा से दूरी बनाए रखने समेत चक्रवात तूफान से संबंधित होने वाले नुकसान को लेकर आम जनों को तुफान मे घरो मे सुरक्षित व सचेत रहने की अपील की है।


No comments:
Post a Comment