Friday, 2 June 2023

एक बार फिर वराडा विद्यालय का 10 वी बोर्ड 2023 का परिणाम शत प्रतिशत रहा।

 एक बार फिर वराडा विद्यालय का 10 वी बोर्ड 2023 का परिणाम शत प्रतिशत रहा।



विद्यालय के मीडिया प्रभारी संजय शर्मा ने बताया कि माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आज घोषित दसवीं वी बोर्ड परीक्षा 2023 में वराडा राउमावि का परिणाम शत प्रतिशत रहा,कुल 19 विद्यार्थियों मे से सभी 19 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी उत्तीर्ण होकर  विद्यालय के इतिहास में पहली बार यह कारनामा करने वाली कक्षा बनी, शर्मा ने बताया कि मित्तल कुमारी सुथार ने 88.89 प्रतिशत अंक प्राप्त कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किया जिसमे गणित विषय में 100 में से 99 अंक हासिल किये,साक्षी लखारा ने 86.83 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय व यश प्रजापत ने 85.33 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान प्राप्त किया ,विशेष बात यह रही कि विद्यालय में विज्ञान जैसे महत्वपूर्ण विषय के वरिष्ठ अध्यापक का पद रिक्त होने और विद्यालय द्वारा स्वयं के स्तर पर व्यवस्था कर छात्रों ने यह मुकाम हासिल किया,संस्थाप्रधान भँवरलाल पुरोहित ने सभी सफल विद्यार्थियों को बधाई दी।

No comments:

Post a Comment

पीएम श्री योजना के तहत विद्यालय में हर्बल मेडिसिनल गार्डन विकसित

 पीएम श्री योजना के तहत विद्यालय में हर्बल मेडिसिनल गार्डन विकसित ◼️ औषधीय पौधों, फल व सब्जियों से बालिकाएं ले रहीं बहुआयामी लाभ ◼️ सात–आठ व...