जावाल कस्बे के बस स्टेण्ड पर व्याप्त अव्यवस्थाओं एवं आसपास पड़ी गंदगी के चलते लोग परेषान है। बस स्टेण्ड पर जगह-जगह फल सब्जी ठेलो एवं चाय की थडियों के अतिक्रमण से रास्ता अवरूद्ध हो जाता है। जिससे लोग जान जोखिम में डालकर सड़क पर चलने को मजबूर है।
गौरतलब है कि करीब 15 वर्शो पूर्व बस टैक्सी स्टेण्ड कस्बे के भीतर पंचायत भवन के समीप संचालित था,जहां यात्रियों के लिए प्रतिक्षालय भवन,टिकट खिडकी,पेयजल इत्यादी उचित सुविधा थी।धीरे धीरे मुख्य सडक मार्ग पर लोगो का आवागमन बढने के साथ ही टैक्सी स्टेण्ड में भी परिवर्तन हो गया जिनके कारण रोडवेज बसों को भी मुख्य मार्ग पर रूकना पडा व धीरे धीरे वहां बस स्टैण्ड में परिवर्तित हो गया।
मगर अब इस बस स्टैण्ड के इर्द गिर्द फूटपाथों पर व्यापारियों एवं केबिन वालों ने बैच कुर्सिया व अन्य सामान रख देने से रास्ता भी अवरूद्ध हो जाता है।कईयों ने पान केबिन चाय की थडियां फल की लारिया व अन्य दुकाने फूटपाथ पर खोल रखी है जिससे राहगिरों को परेषानी होती है।पोस्ट घर से लेकर हरजी चौराया,बस स्टैण्ड व गोल मार्ग पर सडक के दोनो और स्थित दुकान वालों ने फूटपाथ पर होल्डिंग बोर्ड व अन्य सामान रख कर सडक को भी संकरा बना दिया है,जिससे पैदल चलने वालें राहगिरों को मजबूरन सडक पर चलना पडता है। जिससे कभी भी दुर्घटना होने का डर रहता है।
No comments:
Post a Comment