Saturday, 19 January 2013

सुरक्षा , शांति एवं पे्रम की भावना हरेक के जीवन में उतारनी चाहिए


सिरोही, 19  जनवरी।                 जिला कलटर मदनसिंह काला ने कहा कि पल्स पोलिया अभियान की रैली एवं यातायात के तहत सडक सुरक्षा सप्ताह के दोनो का संगम देखने को मिला एक तो पोलियो से बचाता है और दूसरा वाहन दुर्घटना को सजग करता है।
            वे आज पल्स पोलिया अभियान की रैली एवं राष्ट्रीय सडक सुरक्षा सप्ताह के दौरान सरकेएम विद्यालय के विकास मंच पर विभिन्न विद्यालय के  बालक-बालिकाओं  को सम्बोधित करते हुए यह बात कह रहें थे। उन्होंने कहा कि सुरक्षा , शांति एवं पे्रम की भावना हरेक के जीवन में उतारनी चाहिए तथा अपने अभिभावकों को भी सडक सुरक्षा के नियमों की जानकारी के दिए जाने वाले पेम्पलेटों को पढावें , जिससे सजग रहते हुए वाहनों के नियमों की अनदेखी न करें जिससे हादसों का ग्राफ न बढे तथा अपने घर के आसपास भाई-बहिने जो 0 से 5 आयु वर्ग के है, उन्हें 20 जनवरी रविवार को पल्स पोलियों की खुराक पिलावें तथा अपने को पोलिया मुत बनावेंं । यह बडे गर्व की बात है कि 2011 के बाद पोलियो का एक भी मरीज नहीं है। उन्होने सडक सुरक्षा के नियमों की सीख दी तथा छोटी-मोटी बातों को जीवन में उतारने की बात कहीं।
              इस मौके पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी एस.एस. पंवार ने पल्स पोलिया एवं सडक सुरक्षा के बारें में जानकारी देते हुए कहा कि देश-विेदेश में अलग-अलग कायदे कानून प्रचलित है। अपने इस बात का ध्यान रखना है कि मनुष्य प्रजाति कैसे सुरक्षित रह सके तथा राज्य सरकार द्वारा जारी यातायात नियमों की जानकारी विशेष तौर पर ध्यान रखने की बात है तथा नियम -कायदे नहीं तोडे , जिससे दुर्घटनाओं से बचा जा सके।
        इस अवसर पर अति0 पुलिस अधीक्षक भंवरसिंह मीणा ने कहा कि यातायात नियमों की अवहेलना कई बार खतरनाक हो जाता है, जिससे अप्रिय घटना हो जाती है। उन्होंने बच्चों से आव्हान किया कि वे  यातायात संबंधित अभिभावकों को  सीख देगे तो हृदय स्पर्श होती है। सरकार द्वारा जो सिर्फ जुर्माना कर छोड दिया जाता है। यह इसका समाधान नहीं है।  हैलमेट ऐसी अनिवार्य का पालन करना चाहिए तथा 18 वर्ष से कम आयु वर्ग को वाहन नहीं चालाना चाहिए तथा वाहन चालाते समय वाहन संबंधित दस्तावेज व लाईसेस अनिवार्य साथ रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि  हाईवे पर रात को शराब के नशे में एंव पूरी रात भारी वाहन चलाते समय प्रात: 3 बजे से हल्की निंद का एहसास होते ही दुर्घटना हो जाती है, इसलिए  लगभग 95 प्रतिशत दुर्घटनाएं वाहन चालकों की गलती से होती है ।
                 इस अवसर पर परिवहन अधिकारी अचलाराम मेघवाल ने बताया कि  24 वे राष्ट्रीय सडक सुरक्षा सप्ताह पूरे देश में मनाया जाता है जिसमें यातायात नियमों व आम जन को  जागृत करने की सीख दी जाती है। उन्होंने बताया कि विगत दिनों जिले में एवं राज्य में अन्यत्र घटी दुर्घटनाओं की रोकथाम के उद्देश्य से जनहित में पेम्पलेट प्रसारित किए है। जिसमें दुर्घटनाओं के बचाव के लिए तथ्यों को ध्यान रखने योग्य बातें एवं सडक सुरक्षा संबंधित नसीहतें दी गई है। उन्होनें तीन विशेष बातें जिसमें सडक पर पैदल कैसे चलें, वाहन कैसे चलायें एवं वाहन पर किस तरह बैठे इनको उदाहरण देकर लोगों को समझाया । उन्होंने बताया कि  असावधानी, तेजगति, मोबाइल फोन पर बात, ओवरटेकिंग, विश्राम की कमी एवं शराब का सेवन सडक दुर्घटना के मुख्य कारण है। स्कूली बच्चों को यातायात नियमों की जानकारी एवं चिन्हों  एवं सूक्ष्म-सूक्षम ऐसी बाते तो जीवन में उतराने व जागृत होने की सिख दी गई। उन्होंने कहा कि बचपन में सीख आगे तक काम करती है।                                
                  उन्होंने कहा कि आज नवीन भवन विद्यालय में शराब पिलकर वाहन न चलाये व नियमों की जानकारी रखे नामक विषयक पर स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया तथा इसमें अव्वल होने वाले छात्र-छात्राओं को गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह (26 जनवरी ) कों पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा।
                मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सजीव टांक ने कहा कि 1995 से प्रांरभ विशेले पोलिया की 9 प्रजातियॉ थी। जिससे लडते हुए अब 4 देशों में एक बची है ,  आने वाले समय में विश्वपटल से इसे पोलिया मुत हो जायेगा, बशर्त है कि राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान के दौरान 0-5 आयु वर्ग के एक भी बच्चा इस खुराक से न छूटे ।
         इस अवसर पर जिला शिक्षाधिकारी राजेश माथुर, नवीन विद्यालय के प्राचार्य गणपतसिंह देवडा ने पल्प पोलिया व सडक सुरक्षा के नियमों की विस्तार से जानकारी बताई। सर्व शिक्षा अभियान के प्ररियोजना अधिकारी कांतीलाल खत्री ने सर्व शिक्षा अभियान के कार्यकलापों की जानकारी देते हुए बताया कि आज जिले के चयनित 70 विकलांग लोग यहॉ उपस्थित हुए है उनकों संसाधन मुहैया कराया जाएगा। इसमें कानपुर द्वारा कृत्रिम पैर बनाए गए है, जो विकलांगों को नापनुसार लगवाया जाएगा।
         इससे पूर्व जिला कलटर मदनसिंह काला ने पल्स पोलियो की रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया रैली में विभिन्न विद्यालयों की छात्र-छात्राओंं ने अपने हाथों में पल्स पोलिया अभियान व यातायात नियमों के सजग होने व जागृति लाने के स्लोगन लिखे तख्तीया लिये  यह रैली शहर के विभिन्न मोहल्लों से होती हुई , सरकेएम विद्यालय के विकास मंच पर एक सभा के रूप में तŽदीक हुई। वहॉ पर मॉ. सरस्वती की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्जवलित किया तथा अतिथियों का विधिवत रूप से स्वागत कर कार्यक्रम का शुभांरभ किया गया। इस मौके पर जिला कलटर मदनसिंह काला  को जिला परिवहन अधिकारी अचलाराम मेघवाल ने राष्ट्रीय सडक सुरक्षा का स्टीकर लगाया गया । इस कार्यक्रम का संचालन भारत स्काउट एवं गाईड के सीओ महेश कलावत ने किया। इस अवसर पर शिक्षा विभाग, परिवहन , पुलिस विभाग के अधिकारी व कर्मचारी समेत विभिन्न विद्यालयो के बालक-बालिकाएं मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment

राज्यमंत्री देवासी के प्रयास से सिरोही शिवगंज विधानसभा में 7634.91 लाख रुपए की सड़कों व पुलियो के कार्यादेश जारी हुए।

 राज्यमंत्री देवासी के प्रयास से सिरोही शिवगंज विधानसभा में 7634.91 लाख रुपए की सड़कों व पुलियो के कार्यादेश जारी हुए।  गोयली व  कैलाशनगर मे...