Saturday, 19 January 2013

धरती पर निवास करने वाले सभी समान


सिरोही, 19 जनवरी।        जिला कलटर मदनसिंह काला ने कहा कि  धरती पर निवास करने वाले सभी समान है, और सभी वासुदेव कटूम्बम की भावना से रहते है। इसी उद्देश्य को सार्थक करने के लिए सरकार  ने हर वर्ग के लोगो का दुख दर्द करने कम करने के लिए ही इन शिविरों का आयोजन किया है। 
             वे आज  पंचायत समिति रेवदर के ग्राम पामेरा में , पिण्डवाडा के ग्राम वाटेरा में एवं पंचायत समिति आबूरोड की ग्राम पंचायत देलदर में  आयोजित प्रशासन गांवों के संग शिविर में उपस्थित ग्रामीणजनों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप यह शिविर आयोजित किए जा रहे है और ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान भी जिला प्रशासन द्वारा अधिकाधिक किया जा रहा हैं उन्होंने कहा कि गॉव की छोटी बडी सभी तरह की समस्याओं का समाधान करना सरकार व प्रशासन की प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि जो समस्याएं मौके पर निस्तारित होने वाली  होगी उनका हर हाल में समधान किया जाएगा और राज्य स्तर के समस्याओं के प्रस्ताव तैयार करके उच्च स्तर तक पहुचाए जायेगे। जिससे इनका निस्तारण हो सके।
          रेवदर प्रधान श्रीमती पदमा कवर एवं पिण्डवाडा प्रधान भवंरलाल मेघवाल ने कहा कि सरकार एवं प्रशासन के अधिकारी व कर्मचारियों के द्वारा ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान मौके पर ही किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अभियान की महत्ता को समझकर अपने सभी कार्य मौके पर ही करवाएं।  उन्होंने कहा कि ग्रामीणों को चाहिए कि वे शिविर में पहुचकर अपनी समस्याओं का समाधान करावें । इस मौके पर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एस एस पंवार ने शिविर में योजनाओं की जानकारी दी। 
       पामेरा शिविर में लगभग दोपहर 12.30 बजे तक नामांतरणकर 22 , शुद्वि पत्र 2,  प्रतिलिपियॉ 10 , कृषि पास बुक 10, नियमन प्रकरण 5, पट्टे जारी किए 21, पेंशन के 3, पाईप लाईन प्रत्रावली दो, मिट्टी के नमून 10 , देलदर शिविर में दोपहर 2.45 बजे तक नामांतरकण 39, बटवारा 7, शुद्विकरण दो, प्रतिलिपि 17, नई पास बुक 39, पास बुक आंदिनांक 104 ,  मूल निवास 139 , जाति प्रमाण पत्र 186, पेंशन प्रकरण 11  पट्टे 25,  जन्म प्रमाण पत्र 2, मृत्यु प्रमाण पत्र 4  हैण्डपम्प 2 मरम्मत,  स्कूल में स्थानांतरण एक, स्पे्र मशीन एक,  6 मृद्वा प्रशिक्षण ,सौर उर्जा के आवेदन 5, वनाधिकार के कूलक 42, पुनर्वास सेहता के 2, वाटेरा शिविर में सांय 4 बजे तक शुद्विकरण पत्र 2, नामांतरकरण 65, विभाजन 8, पासबुक नई 30, आंदिनाक तक पास बुक 40, स्कूल खैल के मैदान के प्रस्ताव एक, कब्रिस्तान के प्रस्ताव एक, जन्म के 13, मृत्यु के 6 , पेंशन के 8 व पुस्तैदी मकानों के पट्टे 48, सहकरिता सदस्य बनाए 7, किसान क्रेडिट कार्ड 7, नवीन ऑगनवाडी के प्रस्ताव एक, हैण्डपम्प 2, फव्वारा 2, कृषि यंत्र एक, मिट्टी के नमून 11 लिए गए । इस मौके पर जन प्रतिनिधि समेत अधिकारीगण मौजूद थे।
21  जनवरी को यहॉ होगें शिविर आयोजित:-   जिले में प्रशासन गांवों के संग अभियान के दौरान 19 जनवरी को पंचायत समिति सिरोही की ग्राम पंचायत आमलारी में ,  शिवगंज में कैलाशनगर में, रेवदर के ग्राम अनादरा में  एवं पिण्डवाडा के ग्राम वरली में एवं पंचायत समिति आबूरोड की ग्राम पंचायत ओर  में  आयोजित किया जाएगा।

No comments:

Post a Comment

राज्यमंत्री देवासी के प्रयास से सिरोही शिवगंज विधानसभा में 7634.91 लाख रुपए की सड़कों व पुलियो के कार्यादेश जारी हुए।

 राज्यमंत्री देवासी के प्रयास से सिरोही शिवगंज विधानसभा में 7634.91 लाख रुपए की सड़कों व पुलियो के कार्यादेश जारी हुए।  गोयली व  कैलाशनगर मे...